पंकज साहू, औबेदुल्लागंज, रायसेन.
64 वा गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास पूर्वक मनाया गया। सुबह से ही प्रभातफेरी के कारण पूरा माहौल देशभक्ति की धारा में बदल गया।
मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन नहीं किया गया
शहीदों और सेनानियों को भी याद नहीं किया
सुबह 7.30 बजे मुख्य चौराहे पर नगर सुरक्षा समिति ने राष्ट्रध्वज फहराया, जबकि शैलेंद्र विजयवर्गीय ने अपने साथियों के साथ
शहीद सुधाकर सिंह व मेजर हेमराज को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर पंचायत में अध्यक्ष तूफान सिंह राजपूत ने ध्वजारोहण किया।
खास यही कि, इस बार सादा समारोह कर नगर पंचायत में गणतंत्र दिवस मनाया गया। हद तो यह रही कि, नगर पालिका अधिकारी और अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन करना भी उचित नहीं समझा। कहा जा रहा है कि, हर साल होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस की स्थानीय राजनीति की भेंट चढ़ गया।
मंडी में किया विधायक पटवा ने ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर मुख्य आयोजन मंडी प्रागंण में रखा गया, जहां पर क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र पटवा व नव निर्वाचित मंडी अध्यक्ष सुषमा पटेल ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत नगर के छात्र -छात्राओं ने रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय को पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने जमकर ठुमके लगाए। इस अवसर पर राजेंद्र अग्रवाल, विजय कोठारी, सुरजीत सिंह, गौरीशंकर नागर, बागीश अग्रवाल आदि थे।
भाजपा कांग्रेस की तनातनी की भेंट चढ़ा गणतंत्र समारोह
जनवरी 27, 2013
0
Tags