Type Here to Get Search Results !

जमुरना के अफसर और धानापुर के नौशाद खां के इशारों पर नाची फुटबाल

एम. अफसर खां ‘सागर’, धानापुर
खेल में जीत और हार से ज्यादा महत्व भाग लेने का है। हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि उससे सबक लेकर अपनी कमियों को सुधारना चाहिए। खेल से शरीर व मस्तिष्क का विकास होता है, जबकि खेल भावना से समाज में अमन व शान्ति पैदा होती है। ग्रामीण समाज में खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण परिवेश में छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है। 

फाइनल मैच में आजाद मुस्लिम रोज स्पोर्टिंग क्लब, धानापुर ने जमुरना फुटबाल क्लब, गाजीपुर को 3-1 से पछाड़ा।

मैन आफ द मैच जमुरना के अफसर रहे, जबकि मैन आफ द सीरीज धानापुर के नौशाद खां पप्पू को चुना गया।

 
यह कहना है क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार सिंह डब्ले का, जोकि धानापुर स्थित अमर वीर इण्टर कालेज के क्रीडा मैदान पर आजाद मुस्लिम रोज स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित 40वें अन्तरप्रांतीय फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में व्यक्त किया। उन्होने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है, क्योंकि इससे ग्रामीण युवाओं को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। बस जरूरत है ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, संरक्षण व संसाधन मुहैया कराने की, ताकि ये प्रदेश व देश स्तर पर क्षेत्र का गौरव बढ़ा सकें। जल्द ही क्षेत्र के युवाओं के लिए स्टेडियम का निमार्ण होगा। विधानसभा सैयदराजा के दर्जनो गांवों में खेल संसाधन मुहैया कराने के लिए प्रति गांव एक लाख का अनुदान सरकार से दिलाया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्लब के संरक्षक जीमल खां जिद्दी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, क्योंकि खेल समाज में सौहार्द व समरसता कायम करते है। खेल से युवाओं में शारीरिक, मानसिक व चारित्रिक विकास होता है।
फाइनल मैच आजाद मुस्लिम रोज स्पोर्टिंग क्लब, धानापुर व जमुरना फुटबाल क्लब, गाजीपुर के बीच हुआ। इसमें धानापुर की टीम ने जबरदस्त खेल का मुजाहिरा करते हुए 3-1 से शानदार जीत हासिल की। इपने शानदार खेल की बदौलत फाइनल मैच के मैन आफ द मैच जमुरना के अफसर रहे, जबकि मैन आफ द सीरीज धानापुर के नौशाद खां पप्पू को मिला।
इस मौके पर हाजी बिस्मिल्लाह, शाहनवाज खां, अंगद यादव, शहरे आलम, मासूम खां, मौलाना खालिद, उदय प्रताप सिंह, शाह आलम खां, मंसूर खां, राजन खां, अशफाक खां, बाबू अली खां, सरफराज खां, सुनील यादव, मंटू सिंह, इबरार खां, अशोक सिंह, इसरार खां, विनोद यादव, मंसूर आलम, मंजूर खां, नौशाद खां, तबरेज, इरफान, आरिफ सहित सैकडों लोग मौजूद थे। कमेंटेटर आतिफ खां व जावेद रहे। समापन समारोह की अध्यक्षता जीमल खां जिद्दी व संचालन जेपी रावत ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.