Type Here to Get Search Results !

‘ओ री चिरिया नन्ही चिरैया - दामिनी तू कहां गयो री’

शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.
‘ओ री चिरिया नन्ही चिरैया - दामिनी तू कहां गयो री’
‘‘ओ री चिरिया नन्ही चिरैया - दामिनी तू कहां गयो री’’ की प्रस्ततु दर्शकों के दिलों को अन्दर तक झकझोर गयी। बचपन प्ले वे स्कूल द्वारा की गयी यह प्रस्तुति गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के साथ युवक बिरादरी द्वारा आयोजित अमर रहे गणतंत्र हमारा कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अवसर पर की गयी।
गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन और युवक बिरादरी का अमर रहे गणतंत्र हमारा कार्यक्रम
शुभारम्भ उपजिलाधिकारी सदर जयनाथ यादव एवं लायंस क्लब ‘सहेली’ की सचिव मीतू अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। आकांक्षा हाईस्कूल के बाल कलाकारों ने वन्देमातरम् की प्रथम प्रस्तुति देते हुए गति प्रदान की, वहीं डा. सुदामा प्रसाद कन्या इण्टर कालेज की बालिकाओं ने संगीत शिक्षिका मधुमिता डे एवं नीलम सक्सेना के निर्देशन में सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति दी। 
‘ओ री चिरिया नन्ही चिरैया - दामिनी तू कहां गयो री’
सैंट पॉल्स कालेज की छात्रा उर्वशी सक्सेना के एकल नृत्य ‘इश्क है सरजमीं से’ प्रभावशााली रहा तो रौजा के हरि कौशल त्यागी पब्लिक स्कूल के नन्हें कलाकारों ने देशभक्ति के कई गीतों की माला पर प्रस्तुति देकर भरपूर तालियां बटोरी। एनटीआई स्कूल की शिक्षिका डा. प्रिया दीक्षित के निर्देशन में छात्राओं ने ‘‘ऐसा देश है मेरा’’ सत्य भारती स्कूल की प्रस्तुति ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ की प्रस्तुति को भी दर्शकों की भरूपूर तालियां मिली।
‘ओ री चिरिया नन्ही चिरैया - दामिनी तू कहां गयो री’गांधी फैजाम डिग्री कालेज के एनसीसी कमाण्डर इन्दूभूषण, मोनिका, शुभांगी, फिरोज, सुहेल अतहर के साथ एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत भारत गर्व गीत ‘‘हम सब भारतीय है’’ ने अमिट छाप छोड़ी, प्राथमिक विद्यालय बहादुरगंज की छात्राओं ने राधाकृष्ण नृत्य ‘‘बांसुरी बजाईके’’ प्रस्तुत किया, वहीं एसएसएमवी का समूह नृत्य हम सितारे है जमीं के दर्शनीय रहा।
समापन से पूर्व लायन्स क्लब सहेली की अध्यक्षा डा. संगीता मोहन द्वारा प्रदत्त कराये गये प्रतीक चिन्ह व ताल नृत्य संस्थान द्वारा उपलब्ध कराये गये समस्त प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज वर्मा, उनकी धर्मपत्नी नीतू वर्मा तथा लायंस क्लब की सचिव मीतू अग्रवाल ने सामूहिक रूप से समस्त विद्यालयों को प्रदान कर सम्मानित किया।
युवक बिरादरी के क्षेत्रीय संचालक डा. इन्दु अजनबी के संचालन में प्रातीय उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिलाध्यक्ष नितेश गुप्ता, नगराध्यक्ष शमिन्दर सिंह, जिला संगठक शिवा सक्सेना, कोरियोग्राफर अंकित मिश्रा सहित अमित मिश्रा, संजय कुमार, जितिन गुप्ता व निकुंज गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। आभार प्रान्तीय संचालक शरद राही ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.