शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.
पुलिस ने डकैती का पर्दाफाश करते घुमन्तू गिरोह के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया
नाजायज असलाहों सहित लाखों का सोना चांदी और नगदी बरामद करने में कामयाबी
शाहजहांपुर के नामचीन डॉ. चौधरी के यहां पड़ी डकैती का आज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अन्तरजनपदीय डकैतों के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से भारी मात्रा में सोना चांदी, नगदी और नाजायज असलाह, कारतूस आदि बरामद हुए हैं।
इन डकैतों ने थाना सदर बाजार क्षेत्र को अपना शिकार बना रखा था। बीती पांच दिसम्बर को शहर के डॉ. चौधरी के घर आठ से अधिक डकैतों ने डकैती डाली थी। एक माह से सदर पुलिस की टीम लगातार सुरागरसी में तमाम जनपदों की खाक छान चुकी थी, मगर शातिर अपराधियों का कोई सुराग नहीं लग रहा था। लगातार पुलिस की हो रही पराजय से पुलिस अधिकारी बराबर सदर पुलिस टीम पर डकैती का पर्दाफाश करने का दबाब बना रहे थे। आखिरकार सदर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घुमन्तू गिरोह के पांच सदस्यों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरोह एक नहीं कई जनपदों में घूम फिर कर रात को डकैतियां डालता है।
लाखों रुपए के जेवरात और असलहा बरामद
पुलिस ने प्रिंस पुत्र आफताब निवासी चौक, कस्बा ककराला, थाना आलापुर जिला बदायूं, दलगंजन पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम ईशापुर, थाना निगोही, शाहजहांपुर, निर्मल पुत्र ओमप्रकाश, गोकरन पुत्र बुद्धा, भल्लू पुत्र सोनपाल पुत्र बुद्धा निवासीगण ग्राम बलरामपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रिंस के पास से एक देशी रिवाल्वर 38 बोर, 4 जिन्दा कारतूस, 4 मोबाइल, 411 ग्राम के सोने के जेवर तथा 4700 रूपये नगद बरामद किये, दलगंजन के पास से एक तमंचा 315 बोर पांच जिन्दा कारतूस, 2400 रूपये की नगदी व लगभग ढाई किलो चांदी के जेवर व बर्तन, निर्मल के पास एक 315 बोर का तमंचा, 8 कारतूस, 200 रूपये नगद व 3 किग्रा चांदी के जेवर, गोकरन के पास से तमंचा 12 बोर, 3 कारतूस, 3700 रूपये नगद तथा ढाई किलों चांदी के जेवर तथा भल्लू के पास से लगभग पौने तीन किलो चांदी के जेवर, 4000 रूपये नगद बरामद हुए हैं। इस प्रकार पकड़े गये अभियुक्तों के पास से 4 नाजायज असलाह, 24 कारतूस, 17000 रूपये की नगदी, 411 ग्राम सोना व 11 किलो चांदी बरामद हुई है।
पुलिस कप्तान ने सदर पुलिस टीम की पीठ ठोकी
पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता में बताया कि डाक्टर के यहां पड़ी डकैती का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि, बेहतर परफार्मेंस के लिए टीम को को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रेस वार्ता में मौजूद डॉ. चौधरी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए डकैती का पर्दाफाश करने पर कहा कि अब उनको कोई शिकायत नहीं है, पुिलस टीम की मेहनत का ही फल है जो आज डकैत पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सूबेदार सिंह यादव, एसएसआई केशव कुमार तिवारी, एसआई मोहम्मद इश्तियाक, एसआई वीके पटेल, एसआई कुज्जन खां, एसआई शम्भू सिंह, दीपांशु मलिक, सोनू यादव, राजेश्वर सिंह आदि शामिल थे।
घुमन्तू गिरोह ने ड़ाली थी डॉ. चौधरी के घर डकैती
जनवरी 22, 2013
0
Tags