सूबे में दलितों के सम्मान और सुरक्षा की यह बानगी है। गांव की समस्याओं को दूर करने के लिए बुलाई गई ग्राम पंचायत की विशेष बैठक में शामिल होने वाले एक पूर्व दलित पंच को उप सरपंच ने भरी पंचायत में घसीट घसीट कर मारा। इसकी रिपोर्ट अजाक थाने में करने पर एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तारी करने के बजाय जांच के लिए तारीख दे दी गई।
-सैकड़ों गांववालों ने पुलिस मुख्यालय तक रैली निकाली
-अजाक थाने में एफआईआर के बजाय जांच से नाराज
-उप सरपंच के खिलाफ कार्रवाई के बजाय टाल मटोल
-गिरफ्तारी नहीं होने पर पीएचक्यू पर धरने की चेतावनी
यह वाकया है भोपाल जिले की इस्लाम नगर ग्राम पंचायत का, जहां के सैकडों ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय तक रैली निकाली और सुरक्षा की गुहार लगाई। इसके बाद हलचल मची और गांववालों को अजाक थाना भोपाल भेजते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। हालांकि, इसके बाद फिर से गांववालों को अजाक थाने से जांच के लिए दो दिन बाद आकर बयान देने का कह कर विदा कर दिया गया। इससे आहत गांववालों ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि, अगर दोषी उप सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार नहीं किया जाता तो पीएचक्यू के सामने की धरने पर बैठ जाएंगे। इस दौरान पीड़ित पूर्व पंच खुशीलाल धानक सहित मौजूदा पंच रमेश कुमार मांझी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. पीएस यादव, मुकेश कुमार, जगदीश अहिरवार, कामता प्रसाद, जगन्नाथ कुशवाहा, नाथूराम, कालूराम शेटिया, आदिलराज, पुनिया बाई, काशी बाई, सुमित्रा बाई, मुन्नी बाई सहित ग्रामीण थे।
विशेष बैठक से नाराज उप सरपंच ने मारा
पूर्व पंच खुशीलाल धानक |
पंच रमेश मांझी |
गोंड राजा किला पर अतिक्रमण
डॉ. पीएस यादव |