शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.
बिजली विभाग अधिकारी के अधिवक्ता से बदसलूकी पर भड़के वकील
विद्युत विभाग के एसडीओ ने भी अधिवक्ता के खिलाफ दी काउंटर तहरीर
जाम में फंसे फौजी को भी नहीं बख्शा अधिवक्ताओं ने और की मारपीट
बिजली का बिल जमा करने गोविंदगंज विद्युत उपकेन्द्र गये अधिवक्ता के साथ एसडीओ द्वारा की गई अभद्रता से वकील भड़क गए और उन्होंने पीडब्ल्यूडी डाक बंगला तिराहे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एएसपी सिटी के समझाने और कार्रवाई के लिए 24 घंटे का समय मांगे जाने पर वकील मान गए। वकीलों ने थाने जाकर एसडीओ के खिलाफ तहरीर दी तो कुछ ही देर बाद एसडीओ भी विद्युतकर्मियों के साथ थाने जा कर वकील के खिलाफ काउंटर तहरीर दे आए।
एक दिन की मोहलत पर माने वकील
आज अधिवक्ता बांके बिहारी मिश्र बिजली का बिल जमा करने गोविंदगंज पावर हाउस गए थे। वहां बिल जमा करने को लेकर उनकी एसडीओ प्रदीप कुमार सोनकर से कहासुनी हो गई, जोकि मारपीट में बदल गई। अधिवक्ता मिश्र के चेहरे पर कुछ चोटें भी आ गई। वहां से कचहरी आकर उन्होंने साथी अधिवक्ताओं को घटना की जानकारी दी। इससे वकीलों में रोष व्याप्त हो गया। अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल की आपात बैठक बुलाकर रोड जाम कर दिया। सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एएसपी सिटी एसएन भारद्वाज तुरंत मौके पर पहुंचे और वकीलों को समझाया-बुझाया। कार्रवाई के लिए मांगी गई एक दिन की मोहलत पर वकील राजी हो गए और उन्होंने जाम हटा लिया। इसके बाद वकीलों का दल थाने पहुंचा, जहां पीड़ित वकील श्री मिश्रा की ओर से तहरीर दी गई। पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
एसडीओ भी दे आए तहरीर
वकीलों के जाते ही बिजली विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार सोनकर विद्युत कर्मचारियों के साथ थाने पहुंच गए। उस समय एसपी भी थाने पर मौजूद थे।
एसडीओ सोनकर ने एसपी को बताया कि वकील मिश्रा ने आते ही उन्हें जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दीं और धमकी दी कि वह वकील हैं। उनकी पावर को नहीं जानता। इतने मुकदमे लदवा दूंगा कि नौकरी करना भूल जाएगा। इसके बाद वकील ने उन पर घूंसे से प्रहार कर दिया। कर्मचारियों ने बमुश्किल उन्हें बचाया।
फौजी से कर ड़ाली वकीलों ने मारपीट
वकीलों ने जैसे ही जाम लगाया, फौजियों की दो जिप्सियां आ गईं। आगे वाली जिप्सी पर आर्मी अफसर था, पीछे वाली जिप्सी में दो-तीन फौजी और उनकी फैमिली थी। तिराहे पर जाम के बीच जिप्सियां पहुंचते ही वकील भड़क गए। माजरा जानने के लिए फौजी अफसर नीचे उतरा तो कई वकीलों ने उसके साथ भी मारपीट कर डाली। इसी बीच अन्य वकीलों ने मामला रफा-दफा किया। इसके बाद फौजी वाहन चुपचाप चले गए।
साथी से अभद्रता के विरोध में सड़क पर उतरे वकील
जनवरी 22, 2013
0
Tags