आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले पति को पुलिस ने धर दबोचा
दहेज लोलुप देवर, ससुर और सास की तलाश में छापामारी जारी
ब्यूरो, बेगमगंज.
दहेज न लाने पर ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान होकर एक नवविवाहिता ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली, जिससे गंभीर रुप से जलने उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में सुल्तानगंज पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके पति को गिरफ्तार करके साींखचों के पीछे पहुंचा दिया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि, दहेज के लिए लगातार दो वर्ष से प्रताड़ित करने के चलते ही आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने को नवविवाहिता मजबूर हो गई। इसके नतीजे में एक वर्ष की बालिका के सिर से मां का साया तो उठा ही पिता भी सीखचों के पीछे पहुंच गया।
पुलिस के अनुसार, ग्राम घाना जसरथी निवासी मुन्नासिंह राजपूत की पुत्री रामकली बाई उर्फ भामा का दो वर्ष पूर्व ग्राम जमुनिया निवासी निरंजन सिंह के पुत्र धर्मेन्द्र सिंह के साथ विवाह हुआ था। विवाह के बाद से ही उसको और अधिक दहेज लाने का दवाब बनाते हुए पति एवं उसके परिजनों द्वारा बराबर मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था। इस बीच करीब एक वर्ष पूर्व उसने एक पुत्री को जन्म दिया तो ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से महिला को और अधिक प्रताड़ित कर बात बात पर ताने देना शुरू कर दिया। महिला के गरीब माता पिता पहले ही कर्ज लेकर दहेज दे चुके थे। ऐसे में और अधिक दहेज कहां से देते, अत्याचार और प्रताड़ना से तंग आकर आखिरकार नवविवाहिता ने 26 दिसम्बर,2012 को अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली।
थाना प्रभारी सुल्तानगंज सीबी सिंह ने बताया कि पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों पर आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने का मामला धारा 304 बी भादवि के तहत दर्ज कर पति धर्मेन्दसिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मृतका के देवर लखनसिह, सास गुलाब बाई ससुर निरंजन सिंह अपने ऊपर मामला बनता देख भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
दहेज प्रताड़ना से परेशान नवविवाहिता ने अपने को जिंदा जलाया
जनवरी 28, 2013
0
Tags