जिले में दो युवकों ने परिवारिक मामूली कहासुनी में जहर खा लिया, जबकि एक अन्य युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया।
थाना सिंधौली निवासी बाबूराम का पुत्र रिंकू (18 वर्ष) का प्रेम प्रसंग लम्बे समय से गांव की ही एक युवती के साथ चल रहा था। इसके बाद भी युवती और उसके घरवालों ने शादी करने से मना कर दिया। इससे रिन्कृ गुस्से में आ गया और उसने बीती राम सल्फास की गोलियां खा ली, हालत बिगडने पर उसे जिला अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया है। हालांकि, रिन्कू ने अभी तक खुलकर कुछ भी नहीं बताया है।
इधर, जनपद सीतापुर के तहसील बिसवां निवासी गुड्डू (28) पुत्र छबीनाथ सिंह रोडबेज बस से कहीं जा रहे थे कि, रास्ते में जहरखुरानी का शिकार हो गये। उनका सारा सामान व पैसा लुटेरों ने लूट लिया, गम्भीर दशा में पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत चिन्ताजनक है।