अजय मिश्र, ठाणे, मुंबई.
एण्टी करप्शन टीम ने ठाणे जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर जाल बिछाकर आधा दर्जन लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक ठाणे मनपा का कार्यालयीन अधीक्षक, भू कर मापक उपअधीक्षक और सब इंस्पेक्टर का समावेश है। इन गिरफ्तारियों से सरकारी महकमे में खलबली मच गयी है।
-एंटी करप्शन ब्यूरो ने की औचक कार्रवाई
-मनपा का कार्यालय अधीक्षक,
-भूकर मापक उपअधीक्षक
-सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
-घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ठाणे एंटी करप्शन ने पहली कार्रवाई दिवा के एक व्यक्ति की शिकायत पर की। मिली जानकारी के मुताबिक दिवा में अवैध चाल पर कार्रवाई न करने के के बदले में ठाणे महानगर पालिका का कार्यालयीन अधीक्षक शाम थोरबोले और पुलिस कान्स्टेबल राजेश विट्ठल मोहिते तथा ऋषीकेश भालेराव ने एक व्यक्ति से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
इन तीनों को ठाणे एंटी करप्शन के उपाधीक्षक विलास जगदाले की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई बुधवार की शाम करीब 4.30 बजे की है।
इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई कल्याण में की गई। जहां पर जगह का सर्वेक्षण का प्रमाणपत्र देने के बदले में घूस लेने वाली भू कर मापक उपअधीक्षक अंजना बनकर को इन्स्पेक्टर उज्वला वैद्य की टीम ने बुधवार की शाम करीब 5.15 बजे गिरफ्तार किया है । इसके साथ ही परशुराम कांबले को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें से दोनों ने पहले ही पांच हजार रूपये पेशगी रकम के रूप में ले चुके थे। बुधवार को बाकी के 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के विरुद्ध परेश कोली ने ठाणे एंटी करप्शन में शिकायत की थी।
तीसरा मामला, ठाणे के नौपाडा पुलिस स्टेशन में घटी। यहां पर कल्याण निवासी चन्द्रभान कांगणे का भांजा किरण सानप के विरुद्ध नौपाडा पुलिस स्टेशन में ठगी का मामला दर्ज किया गया था। वर्तमान समय में वह न्यायालयीन हिरासत में है। आरोपी को जमानत दिलाने के बदले में नौपाडा पुलिस स्टेशन में सब इन्स्पेक्टर जयवंत पवार ने 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग किया था। क्योंकि, आरोपी को यदि जाँच अधिकारी सही तरीके से चार्ज न लगाए और जांच में कई गलतियां छोड़ दे तो जल्दी जमानत मिल जाती है। 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर जयवंत पवार को ठाणे एंटी करप्शन टीम के इन्स्पेक्टर दिलीप विचारे के दस्ते ने नौपाडा पुलिस स्टेशन से ही गिरफ्तार किया है।
घूस लेते रंगे हाथों आधा दर्जन गिरफ्तार
जनवरी 24, 2013
0
Tags