आनन्द कुमार चौहरिया, कोटा/जयपुर.
पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक के साथ बैठक में सांसदों ने विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाने और सुविधाएं बढ़ाने की मांग की.
मध्य प्रदेश के सांसदों ने रेलवे के विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर चिंता जताते हुए वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले ही पूरा करवाने और यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। सांसदों ने एकमत होकर रामगंजमण्डी-झालावाड एवं रामगंजमण्डी-भोपाल परियोजना को शीघ्र पूरा करने की मांग रखी।
दरअसल, पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक सुनील वी आर्य के साथ सोमवार को सांसदों की बैठक थी, जिसमें भोपाल रेल मंडल के साथ ही जबलपुर और कोटा रेल मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले क्षेत्र के सांसद शामिल हुए। बैठक कोटा के होटल उम्मेद भवन पैलेस में हुई, जिसमें मध्य सांसद कैलाश जोशी, कप्तान सिंह सोलंकी, रघुनंदन शर्मा, नारायण सिंह आमलाबे, गोविंद मिश्रा ने सुझाव दिए। सांसदों ने कई यात्री ट्रेनों के फेरे बढ़ाने और एक्सप्रेस ट्रेनों के नए स्टेशनों पर ठहराव करने पर जोर दिया है, ताकि प्रदेश की अधिक से अधिक जनता रेल सुविधा का लाभ उठा सके। बैठक में भोपाल मंडल रेल प्रबंधक राजीव चौधरी सहित पमरे के वरिष्ठ रेल अधिकारी शामिल थे। इस मौके पर रेलवे की भावी योजनाओं के साथ यात्री सुविधाओं में बढोतरी की जानकारी भी दी गई।
सांसद ने यह मांग की
-कैलाश जोशी- भोपाल रेल मंडल के अधूरे पडे विकास कार्यों को गति देकर जल्द पूरा करवाया जाए।
-कप्तान सिंह सोलंकी- रेलवे समपार फाटकों को बंद करने से पहले सांसद की सहमति हो। कोटा-भोपाल, कोटा-बीना रेल लाईन का दोहरीकरण जल्द पूरा हो।
-रघुनंदन शर्मा- शामगढ़ स्टेटशन के प्लेटफार्म- 2/3 का कार्य पूरा हो, कोटा-बीना ट्रेन उज्जैन तक बढाई जाए।
-नारायणसिंह आमलाबे- मालवा एक्सप्रेस हफ्ते में तीन दिन वाया ब्यावरा से चले, रामगंजमण्डी-झालावाड-भोपाल रेल लाईन पूरी की जाए।
-गोविंदप्रसाद मिश्रा- राजस्व बढ़ाने मप्र का 15 किलोमीटर एरिया हाजीपुर जोन से हटाकर पमरे में शामिल करें। इण्टरसिटी एक्सप्रेस का विजयसोता स्टेशन पर ठहराव।