ब्यूरो, शाहजहांपुर.
महान विभूतियों के जन्म दिवस मनाए जाने के अंतर्गत राष्ट्रीय एकीकरण विभाग शाहजहांपुर द्वारा अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह का जन्म दिवस समारोह का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी डीपी मिश्रा ने की।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री मिश्र ने कहा कि भारत की पावन धरती पर ऐसे शहीद का जन्म लेना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि शहीदो के जन्म दिवस को और विस्तृत रूप से आयोजित कर इनकी शहादत को घर-घर तक पहुंचाना चाहिए। ताकि युवा पीढ़ी को देश के स्वतंत्रता संग्राम की जानकारी मिल सके।
इस अवसर पर शरद राही ने कहा कि ऐसे अवसर पर बच्चों के लिए कार्यक्रम कर शहीदों की जानकारी देनी चाहिए। तभी अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समाजसेवी डा. ओरीलाल ने अपने स्मरण सुनाकर ठाकुर रोशन सिंह के गांव के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर कवि दीपक कंदर्प ने कविता ‘सौदा तुम्हे नहीं करने देंगे’ सुनाकर सभी लोगों में जोश भर दिया। पत्रकार राशिद जुगनू ने ‘ मेरा यह अरमान’ कविता पढ़कर शहीदों को याद किया। अतुल कुमार गुप्ता अध्यक्ष विकास विभाग कर्मचारी संघ, रामचन्द्र आजाद तथा सुनील कुमार सक्सेना आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में श्रीराम तथा अकील अहमद ने सहयोग किया। संचालन युवा कल्याण विभाग के हरिश्चंद्र परगाई द्वारा किया गया।
शहीद का जन्म लेना समूचे समाज के लिए गर्व की बात
जनवरी 23, 2013
0
Tags