राम सुन्दर मिश्रा, वाराणसी.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना के बाद जमकर बवाल हुआ। बाहरी युवकों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में घुसकर आये दिन छात्राओं से छेड़खानी करते हैं और अश्लील फब्तियां भी कसते हैं। आज भी यही घटना दोहराई गई। बाहरी युवकों ने छात्राओं को उठा ले जाने की धमकी भी दे ड़ाली।
-छेड़खानी के बाद शोहदों ने दी छात्राओं को उठा ले जाने की धमकी
-प्राक्टोरियल बोर्ड के लोगों के साथ छात्राओं की हुई हाथापाई
-बिफरी छात्राओं ने प्रदर्शन करते घेरा कुलपति आवास
-कुलपति ने दिलाया छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा
छत्राओं के अपहरण किये जाने की बात जब अन्य छात्राओं के पास पहुंची तो वे सब आग बबूला हो गईं। विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा शोहदों को रोके न जाने से क्षुब्ध छात्राएं कुलपति आवास की तरफ दौड़ पड़ीं। प्राक्टोरियल बोर्ड अपनी नाकामी छुपाने के लिए छात्राओं को कुलपति आवास जाने से रोकने लगा। प्राक्टोरियल बोर्ड के लोगों ने छात्राओं के साथ हाथापाई भी की। हाथापाई में कुछ छात्राओं को चोटें भी लगीं।
प्राक्टोरियल बोर्ड के चक्रव्यूह को तोड़ते हुए छात्राएं कुलपति आवास तक पहुंच गईं। वहां पहुंचकर छात्राओं ने जबरदस्त प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्राएं बाहरी युवकों का परिसर में प्रवेश रोकने की जिद पर अड़ गईं। साथ ही वे प्राक्टोरियल बोर्ड की बदसुलूकी से भी आक्रोशित थीं। छात्राएं छेड़छाड़ करने वाले बाहरी युवकों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गईं। छात्राओं की हिम्मत देख और उनका साथ देने के लिए पुरुष सहपाठी भी उनके साथ आ गए। थोड़ी ही देर में कुलपति आवास चारो तरफ से घिर गया। आक्रोशित छात्राओं को समझाने की हर कोशिश नाकाम हो जा रही थी।
बाद में कुलपति के पुख्ता आश्वासन पर छात्राओं ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। कुलपति ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि, कल से परिसर में घूमने वाले बाहरी युवकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
कुलपति ने छात्राओं के साथ अभद्रता करने वाले सुरक्षाकर्मियों को भी जमकर लताड़ लगाईं। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि कल से अगर किसी छात्रा के साथ छेड़छाड़ हुई तो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
छेड़खानी के बाद बीएचयू में मचा बवाल
जनवरी 24, 2013
0
Tags