जगदीश शुक्ला, जौरा.
64 वां गणतन्त्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। सामूहिक रूप से उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि श्रीमती राजिदा शादिक कुरैशी जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत जौरा ने किया। मुख्य मंत्री के संदेश का वाचन अनुविभागीय अधिकारी प्रभात रंजन उपाध्याय ने किया। संचालन कवि प्रमोद प्रयासी ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा लहर-लहर लहराये तिरंगा, सेन्ट्रल एकेडमी हाई स्कूल मेरा रंग दे बसंती चोला, शाकउमावि की छात्राओं द्वारा भारत की अजब बहार, संस्कार वैली पब्लिक स्कूल द्वारा तिरंगा मेरा तीन रंग का, रतन माडल स्कूल द्वारा आजादी की खुली हवा में, महर्षि गालब स्कूल ओ हो ऐसा देश है मेरा, एचएल पब्लिक स्कूल द्वारा एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिन्दुस्तान एवं जैन हाई स्कूल द्वारा जलवा भारत मां का गीत पर समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता में जैन हाई स्कूल को प्रथम, एचएल पब्लिक स्कूल को द्वितीय एवं रतन माडल स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
विशिष्ट आयोजनों की श्रृंखला में नवोदय विद्यालय मानपुर के छात्र-छात्राआ ने प्रस्तुति दी, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कई छात्राओं को गांव की बेटी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। अंत में प्राचार्य आरपी जादौन ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश वर्मा, कैलाश मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी प्रभात रंजन उपाध्याय, एसडीओपी एसडी अहिरवार, नवोदय विद्यायलय के प्राचार्य पी कुमार, तहसीलदार एमएस राजपूत, नायब तहसीलदार सीएम शर्मा, नगर निरीक्षक महेश शर्मा, बीइओ राधे मोहन शर्मा, बीआरसी मुन्नालाल यादव, बीएमओ डा.सोनी, जेलर प्रहलाद सिंह, जनपद सीईओ अरविंद शर्मा,राधा बिहारी शर्मा, सुरेश रावत,भाजपा नेता धर्मेन्द्र शर्मा आदि थे।