ब्यूरो, सीहोर.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा है कि हमारी पार्टी में नौ उपाध्यक्ष हैं। कांग्रेस ने राहुल गांधी को उपाध्यक्ष बनाया है तो यह उस पार्टी का अंदरूनी मामला है।
श्रीमती स्वराज ने सोमवार को यह बात मंडी स्थित रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार को कोई खतरा नहीं है। समय आने पर कर्नाटक सरकार बहुमत साबित करेगी।
श्रीमती स्वराज ने कहा कि बार-बार मीडिया भाजपा से पूछती है कि पीएम पद का उम्मीदवार किसे घोषित किया जाएगा। यह बात कांग्रेस से क्यूं नहीं पूछी जाती कि, मनमोहन सिंह या राहुल गांधी कौन अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम पद का उम्मीदवार रहेगा। जहां तक भाजपा का सवाल है तो अभी यह तय किया जाएगा कि पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करें या नहीं। यदि किया जाएगा तो समय आने पर बता दिया जाएगा।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्रीमती स्वराज ने कहा कि जिस समय पाकिस्तान में भारतीय सैनिकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया। उस समय देश के गृहमंत्री ने ऐसा बयान दिया, जो जायज नहीं था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्टÑीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह माफी मांगे और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को बर्खास्त कर देना चाहिए।
कांग्रेस ने राहुल को उपाध्यक्ष बनाया, हमारी पार्टी में नौ...
जनवरी 28, 2013
0
Tags