राम सुन्दर मिश्र, वाराणसी.
पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल द्वारा अपने खिलाफ चल रहे मुकदमें के वादी राकेश श्रीवास्तव न्यायिक को धमकी दिए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। न्यायिक द्वारा इस मामले में पूर्व सांसद जायसवाल के साथ आरोपी बनाए गए संतलाल और गुड्डू जायसवाल ने पूर्व सांसद के खिलाफ इकबालिया बयान दे दिया है।
-पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल की करतूतों
का भांड़ा फोड़ा संतलाल उर्फ गुड्डू
जायसवाल ने
-माल निर्माण में घपलेबाजी की शिकायत
से पहले ही जहरीली शराब कांड
में फंसे हैं पूर्व सांसद
गौरतलब है कि राकेश न्यायिक ने पूर्व सांसद के ऊपर डीआइजी बंगले की जमीन और जेएचवी माल को बनवाने में किये कूटरचित कार्यों के खिलाफ अदालत में मुकदमा कर दिया था। जिसके चलते सोयेपुर में हुए जहरीली शराब कांड में पहले से ही पाबंद जवाहर जायसवाल की मुश्किलें और बढ़ गईं थी। एक के बाद एक हो रहे मुकदमों से परेशान पूर्व सांसद ने संतलाल उर्फ गुड्डू जायसवाल के माध्यम से न्यायिक को रास्ते से हटने की धमकी दिलवाई थी। इसी के बाद न्यायिक ने जवाहर जायसवाल उनके भाई महेश जायसवाल और संतलाल उर्फ गुड्डू जायसवाल के खिलाफ एक और मुकदमा पंजीकृत करवा दिया। अभी तक संतलाल के कंधे पर बन्दूक रखकर न्यायिक पर निशाना लगा रहे जवाहर जायसवाल की मुश्किलें, संतलाल के बागी हो जाने से बढ़ गईं हैं। अदालत में पूर्व सांसद के खिलाफ बयान दिए जाने के बाद न्यायिक का पलड़ा भारी होता नजर आ रहा है। अभी तक कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले पूर्व सांसद ने मुकदमें की सुनवाई के दौरान संतलाल उर्फ गुड्डू जायसवाल को पहचानने से ही इनकार कर दिया।
बैंककर्मी महेश जायसवाल हत्याकांड के बाद बढ़ी दूरियां
संतलाल उर्फ गुड्डू जायसवाल के भाई और बैंक कर्मी महेश जायसवाल की हत्या के बाद जवाहर जायसवाल और संतलाल उर्फ गुड्डू जायसवाल के रिश्तों में दरार पड़नी शुरू हो गई थी। हत्यारे संतलाल उर्फ गुड्डू जायसवाल को मारने आये थे, लेकिन गलतफहमी में उसके भाई की हत्या कर दी गई थी। इस मामले की विवेचना के दौरान जवाहर जायसवाल और उसके साथ जेल में पूर्व बसपा नेता आमिर चंद पटेल का नाम भी सामने आया। मामले के खुलासे के बाद गिरफ्तार हुए हत्यारों ने स्वीकार किया था कि जवाहर जायसवाल के कहने पर ही हत्या की गई थी। जेल में पूर्व सांसद की बैरक में आमिर चंद पटेल ने हैदर गिरोह को इस हत्याकांड की सुपारी दी थी।
दरअसल सोयेपुर जहरीली शराब काण्ड में पूर्व सांसद का पैरोकार संतलाल उर्फ गुड्डू जायसवाल ही था। इस मामले में सांसद के भाई महेश जायसवाल की जमानत हो गई थी, लेकिन सांसद की जमानत नहीं हो पा रही थी। सांसद ने संतलाल उर्फ गुड्डू जायसवाल पर जानबूझकर जमानत में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाते हुए उससे किनारा कर लिया था।
मुजरिम के इकबालिया गवाह बनने से मुश्किल में पूर्व सांसद
जनवरी 31, 2013
0
Tags