ब्यूरो, बेगमंगज, रायसेन.
64 वां गणतंत्र दिवस नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में परम्परागत रूप से मनाया गया। शासकीय कार्यालयों पर प्रात: 7:30 बजे, अर्द्धशासकीय कार्यालयों पर 7:45 बजे संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य कार्यक्रम उत्कृ ष्ट स्कूल मैदान पर जनपद अध्यक्ष माधोसिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। श्री पटेल के ध्वजारोहण के पश्चाम एसडीएम लखनसिंह तेकाम ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन लड़खड़ाती जुबान से किया, जो नगर में चर्चा का विषय रहा। कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था सही नहीं होने से जनप्रतिनिधि बैठने के लिए यहां वहां भटकते रहे। महिलाओं के बैठने के स्थान पर महिला कर्मचारियों के कब्जा कर लेने से महिलाएं परेशान होकर अपने घरों को वापिस हो गई।
64 वां गणतंत्र दिवस नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में परम्परागत रूप से मनाया गया। शासकीय कार्यालयों पर प्रात: 7:30 बजे, अर्द्धशासकीय कार्यालयों पर 7:45 बजे संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य कार्यक्रम उत्कृ ष्ट स्कूल मैदान पर जनपद अध्यक्ष माधोसिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। श्री पटेल के ध्वजारोहण के पश्चाम एसडीएम लखनसिंह तेकाम ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन लड़खड़ाती जुबान से किया, जो नगर में चर्चा का विषय रहा। कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था सही नहीं होने से जनप्रतिनिधि बैठने के लिए यहां वहां भटकते रहे। महिलाओं के बैठने के स्थान पर महिला कर्मचारियों के कब्जा कर लेने से महिलाएं परेशान होकर अपने घरों को वापिस हो गई।
उभरे विरोध के स्वर
--------------------------------------------------------
कार्यक्रम में कुछ चिन्हित स्कूलों के कार्यक्रम चयनित करने से नगर की अधिकतर स्कूलें कार्यक्रम स्थल पर नहीं आई। तथा जो स्कूलें शामिल हुईं वह पुरूस्कार के लिए निर्णायक मंडल के पक्षपात पूर्ण चयन से आक्रोशित नजर आए। पूर्व वर्षो की तरह इस बार भी अधिकारियों ने अपने चाटुकार भ्रष्ट कर्मचारियों को श्रेष्ठ कार्य के लिए नाम प्रस्तावति कर दिया, जिससे लगनशील कर्मचारी हतोत्साहित नजर आए। कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के लिए कोई स्थान अथवा बैठने के लिए चिन्हित नहीं किए जाने से सभी पत्रकार कार्यक्रम स्थल से कवरेज किए बिना ही चले गए। कार्यक्रम का संचालन करने वाले भी आपस में खीझते दिखे, जिससे कार्यक्रम में व्यवधान हुआ।
पानी के लिए भटक ती रही छात्राएं
अव्यवस्थाओं का यह आलम था कि छात्र छात्राएं पानी के लिए लम्बी दूरी तय कर टेंकर से पानी पीने के लिए मजबूर हुए। सारी अव्यवस्थाओं के लिए संस्था प्रमुखों ने नगर में वर्षो से जमे कर्मचारी अधिकारी जो प्रशासनिक अधिकारियों के इर्दगिर्द चंडाल चौकड़ी की तरह घूमते रहते है, के ऊपर दोषारोपण किया। नागरिकों का कहना है कि, चाटुकार कर्मचारी ही प्रशासनिक अधिकारियो ंको गुमराह कर अपना उल्लू सीधा कर रहे है, जिस कारण नगर की कई शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं ने कार्यक्रम में भाग लेना ही बंद कर दिया है।
विधायक ने किया अपने निवास पर ध्वजारोहण
विधायक देवेन्द्र पटेल ने अपने निवास पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पटेल ने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इसके साथ ही विधायक ने तहसील में श्रेष्ठ नम्बर हासिल करने वाले कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थियो को पुरूस्कार प्रदान किया। सेमरी परियोजना उपसंभाग में एसडीओ जीआर छलोत्रे, महिला बालविकास कार्यालय पर परियोजना अधिकारी सुमन पिल्लई, कृषि कार्यालय पर एसएडीओ जेपी तिवारी, युवक कांग्रेस कार्यालय पर विधानसभाक्षेत्र अध्यक्ष विपिन तोमर, महर्षि कान्वेंट स्कूल में संचालक सरस जैन, स्वामी विवेकानंद कम्प्यूटर कालेज में संचालक रजनीश नेमा, ग्राम पंचायत परसौरा में सरपंच नारायणसिंह पटेल, नगर रक्षा समिति कार्यालय पर नईम दाद खां, जनपद कार्यालय एवं विजय स्तम्भ पर अध्यक्ष माधोसिंह पटेल ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।