महेन्द्र ठाकुर, सीहोर.
फिल्म जगत के नामी कलाकार अन्नू कपूर ने नगर आगमन पर कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है। यहां फिल्म निर्माण के लिए काफी संभावनाएं और पिकनिक स्पाट हैं। सीहोर जिले में भी ऐसे कुछ स्थान उनकी नजरों में है, जहां पर वह जल्द ही प्रदेश के कलाकारों के साथ शूटिंग करेंगे।
फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर ने कहा कि उन्होंने पूरे देश में कई स्थानों पर फिल्म शूटिंग कराई है और उनमें भाग लिया है। मध्यप्रदेश में भी कई जगह शूटिंग हुई हैं। उन्होंने सीहोर जिले में आने के दौरान कई स्थान देखे हैं, जिन्हें देखकर उनका मन प्रफुल्लित है। उन्होंने कहा कि कई स्थान फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर रहेंगे। सीहोर जिला हरियाली से भरपूर है और प्राकृतिक रूप से भी यहां अच्छा वातावरण है। इस बात को देखते हुए कुछ स्थान तो ऐसे लगे जो फिल्म शूटिंग के लिए बेहद उपयुक्त हैं। श्री कपूर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि, मध्यप्रदेश में भोपाल-सीहोर के आसपास का क्षेत्र फिल्मों के निर्माण के लिए अच्छा साबित होगा। फिल्मों में स्थानीय कलाकारों को भी निश्चित तौर पर मौका दिया जाएगा। श्री कपूर का नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय ने स्वागत किया और आस पास के पिकनिक स्पाट की जानकारी भी दी।
सीहोर में स्थानीय कलाकारों के साथ करेंगे शूटिंग
जनवरी 28, 2013
0