आमिर खान, भोपाल.
तेज गेंदबाजो की टोली में सीहोर के मूनिश अंसारी जल्द ही शामिल होने की कगार पर हैं। फिलहाल, गोली की तरह गेंद फेंकने वाले मूनिश अंसारी अब भारत का नाम विदेश में भी रोशन कर रहे है।
जी हां, मध्य प्रदेश के सीहोर से ताल्लुक रखने वाले मूनिश अंसारी प्रदेश भर में तेज गेंद बाज के लिए अपनी अलग ही पहचान बना चुके हैं। मूनिश आज कल सऊदी अरब के मस्कट में काउंटी क्रिकेट खेल रहे है। अपनी आग उगलती गेंदों के लिए असांरी देशी मीडिया ही नहीं, बल्कि विदेशी मीडिया की भी पहली खबर बन रहे हैं।
अकरम और अजय हो चुके हैं कायल
मूनिस की गेंदबाजी देखने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के के पूर्व हरफनमौला कप्तान वसीम अकरम और भारत के पूर्व कप्तान धुंआधार बल्लेबाज रहे अजय जडेजा भी कायल हो चुके हैं। दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने मूनिश को लेकर भविष्य के बेहतरीन गेंदबाज होने की भविष्यवाणी की है। इससे भी ज्यादा क्रि केट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर चुके हैं।
कामयाबी के लिए जारी है कड़ी मेहनत
इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए मूनिश अंसारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस बारे में मूनिश बताते हैं कि, रोजाना 40 किलोमीटर साइकिलिंग करते है। इसके बाद 8 घन्टे क्रिकेट के मैदान पर कड़ा अभ्यास करते हैं। इसके अलावा पुराने तेज गेंदबाजों की बालिंग के वीडियो देखते हैं और अलग अलग पिच पर तेज बालिंग करने के बारे में हमेशा ही सीखते रहते हैं।
गोली की तरह होती है मूनिश की गेंदे
जनवरी 21, 2013
0
Tags