Type Here to Get Search Results !

शान्ति मार्च व कैंडिल जलाकर दामिनी को दी श्रद्धांलजी

बेरहम थी खौफ के आलम की तारीकीयां,
एक कुर्बानी मगर सबको शर्मिंदा कर गई,
बन के लाश जीये थे इस वतन के लोग,

एक वो है मर के जो मुर्दों को जिन्दा कर गई.

धानापुर, चन्दौली.
दिल्ली में गैंग रेप पीडित छात्रा की मौत से स्तब्ध अदनान वेलफेयर सोसाइटी एवं इण्डिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को चन्दौली जनपद के धानापुर बस स्टैण्ड से शहीद पार्क तक शान्ति मार्च निकाला व शहीद पार्क में कैंडिल जलाकर व दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा. हवलदार सिंह ने कहा कि दामिनी के साथ हुई घटना सभ्य समाज के माथे पर कलंक है। दामिनी ने पूरे समाज को उद्वेलित कर दिया है। दामिनी की मौत जरूर हो गई है लेकिन आत्मा हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। इस घटना से पूरा देश शर्मशार है, आरोपियों को कडी सजा ही छात्रा को सच्ची श्रद्धांजली होगी। इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके सरकारों को कडा कानून बनाने की जरूरत है। सख्त कानून के साथ समाज को भी महिलाओं के प्रति अपने सोच में बदलाव करना होगा।
इस दौरान बेचन सिंह, तबरेज खां, अभय विष्वकर्मा, अलीम अंसारी, इरफान खां, पंकज रस्तोगी, कलाम खां, मकसूद खां, शादाब खां, साहब, सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहें। अध्यक्षता इम्तियाज अंसारी व संचालन एम. अफसर खां सागर ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.