Type Here to Get Search Results !

574 करोड़ में कल्याण महावितरण विभाग होगा हायटेक

अजय मिश्र, मुंबई.

महाराष्ट्र सरकार ने हाल में महाराष्ट्र राज्य बिजली महा वितरण कंपनी को बड़ी राशि आवंटित की है। इसमें कल्याण को 574 करोड़ रुपये की निधि मंजूर की गई है। इसके तहत कल्याण डिवीजन में महा वितरण विभाग की कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण किया जायेगा। आधुनिकीकरण का यह काम 2013 से 2015 की अवधि में किया जायेगा।
महावितरण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस निधि के जरिए वितरण कंपनी कल्याण डिवीजन के अंतर्गत आने वाले कल्याण, वसई, पालघर, अलीबाग, पनवेल, रोहा, उल्हासनगर शहर तथा ग्रामीण भागों में 510 किलोमीटर तक भूमिगत केबल बिछाने का काम किया जाएगा। इसमें 254 किलोमीटर तक लो - टेंशनवायर डाले जाएंगे, जबकि बाकी में हाई - टेंशन के वायर बिछाए जाएंगे। यही नहीं, 27 नए स्विचिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जबकि 1302 किलोमीटर तक के ओपन ओवर हेड वायर को बदला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.