ब्यूरो, शाहजहांपुर.
जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में जनपद की समस्त निकायों को तेरहवे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले निकाय कार्यों की कार्ययोजना की स्वीकृति प्रदान की गई।
तेरहवे वित्त आयोग की कार्ययोजना को दी मंजूरी
जिले के विभिन्न निकायों ने प्रस्तुत की कार्ययोजना
बैठक में अपर जिलाधिकारी
प्रशासन राजा राम, उपजिलाधिकारी तिलहर एवं जलालाबाद, नगर पालिका अध्यक्ष
तनवीर खां व अन्य निकायों के अध्यक्ष तथा संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जनपद में निकायों द्वारा कराये जाने वाले विकास कार्यों हेतु 13वें वित्त आयोग से कुल आवंटित धनराशि के सापेक्ष नगर पालिका परिषद शाहजहॉपुर द्वारा कुल आवंटित 4 करोड़ 60 लाख 30 हजार 772 के सापेक्ष 4 करोड़ 59 लाख 15 हजार 882 की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। नगर पालिका परिषद तिलहर के द्वारा 85 लाख 83 हजार 422 के सापेक्ष 58 लाख 67 हजार 570, नगर पालिका परिषद जलालाबाद 49 लाख 90 हजार 412 के सापेक्ष 32 लाख 62 हजार, नगर पालिका परिषद पुवायां 37 लाख 98 हजार 449 के सापेक्ष 61 लाख 65 हजार 581, नगर पंचायत कटरा 41 लाख 72 हजार 943 के सापेक्ष 22 लाख 13 हजार, नगर पंचायत खुदागंज 20 लाख 66 हजार 141 के सापेक्ष 10 लाख 30 हजार 950, नगर पंचायत खुटार 23 लाख 77 हजार 507 के सापेक्ष 24 लाख 40 हजार 490, नगर पंचायत कॉट 34 लाख 48 हजार 563 के सापेक्ष 34 लाख 48 हजार 563, नगर पंचायत अल्हागंज 20 लाख 35 हजार 112 के सापेक्ष 22 लाख 61 हजार 500 तथा नगर पंचायत रौजा के द्वारा कुल 18 लाख 68 हजार 195 के सापेक्ष 19 लाख 64 हजार की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।
कार्ययोजना के अन्तर्गत जनपद कराये जाने वाले विकास कार्यों के अन्तर्गत अवैध जल संयोजनों का नियमितीकरण, पाईप लाइन विस्तार, इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्पों का अधिष्ठापन एवं मरम्मत, लो वोल्टेज समस्या निस्तारण हेतु स्ट्रेबलाइजर क्रय, डीजीसेट, डम्पर, ट्रैक्टर, मैजिक, टैंकर पम्प, क्लोरिन, कूड़ादान आदि सामाग्री क्रय किये जाने हेतु जिलाधिकारी ने एक मानक निर्धारण समिति का गठन कर दिया है।
नगर विकास के लिये 4 करोड़ 59 लाख स्वीकृत
जनवरी 22, 2013
0
Tags