Type Here to Get Search Results !

कानपुर चिड़ियाघर में घुसे कुत्तों ने मार ड़ाले 31 हिरण

रामवीर सिंह गौर, कानपुर/ महाश्वेता तिवारी, लखनऊ.

कानपुर चिड़ियाघर में घुसे कुत्तों ने मार ड़ाले 31 हिरण
बीते शनिवार की रात आवारा कुत्तों ने चिड़ियाघर पर हमला बोल दिया। दीवार फांदकर घुसे कुत्तों ने काले हिरणों के बाडेÞ को निशाना बनाया और 31 को मौत की नींद सुला दिया। इनमें डेढ़ दर्जन हिरणों की मौत दहशत के कारण हृदयाघात से हो गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्राणि उद्यान के निदेशक सहित छह अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। साथ ही जिलाधिकारी तथा नगर आयुक्त को शहर में आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ के अधिकारियों ने भी चिड़ियाघर का निरीक्षण किया। पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

प्राणि उद्यान में शनिवार की रात दुर्लभ प्रजाति के हिरणों (ब्लैक बक) के लिए काल की रात बन गई। शारदा नगर नाले की ओर टूटी दीवार फांदकर कुछ आवारा कुत्ते चिड़ियाघर में घुस गए। इसके बाद उन्होंने काले हिरणों के बाड़े पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने पांच काले हिरणों को तो फाड़ डाला, कुछ को काटा तो कुछ को लहूलुहान भी कर दिया। हिरणों की चीत्कार भी सुरक्षाकर्मियों के कानों तक नहीं पहुंची, और दुर्लभ काले हिरण काल के गाल में समा गए। शोर सुनकर पहुंचे चौकीदार ने हमले की सूचना अधिकारियों को दी। रात 12:30 बजे मौके पर पहुंचे चिड़ियाघर के चिकित्सक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो स्ट्रीट डाग दिखे थे, उन्हें गार्ड से गोली मरवा दी। हादसे में घायल हिरनों का इलाज भी किया गया।

कानपुर चिड़ियाघर में घुसे कुत्तों ने मार ड़ाले 31 हिरण
हादसे में 31 काले हिरणों की मौत हुई है, जिसमें 26 मादा और 5 नर है। पोस्टमार्टम में ज्यादातर की मौत डर के कारण हृदयगति रुकने से हुई है तो कुछ में अधिक चोट लगना और अत्याधिक खून बहने के कारण मौत हुई है। हादसे की जानकारी होते ही लखनऊ से आए प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव रूपक डे ने प्राणि उद्यान का निरीक्षण किया और स्पष्टीकरण मांगा है। चार डाक्टरों की टीम ने काले हिरणों का पोस्टमार्टम किया और पोस्टमार्टम के बाद शवों को दफना दिया गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राणि उद्यान के निदेशक के.प्रवीण राव, फारेस्टर जेपी अवस्थी, सुपरवाइजर नाथू राम द्विवेदी, उदय भान कमल, कीपर परशुराम एवं चौकीदार शेर सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही आवारा कुत्ते बाड़े में कैसे घुस गये? इसकी जांच के आदेश दिये हैं। इसके साथ ही निर्देश भी दिये हैं कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

फरमाते हैं जिम्मेदार
टूटी दीवार से रात को आवारा कुत्ते घुस आए थे, जिन्होंने ब्लैक बक पर हमला बोल दिया। सुरक्षा करने वाले कर्मचारियों ने लापरवाही बरती है, चौकीदार व दो सुपरवाइजरों को निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ चार्जशीट जारी करेंगे और जांच के आधार पर कार्रवाई होगी। सुरक्षा की समीक्षा करके सुधार किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.