ब्यूरो, वसई, मुंबई.
प्लेटिनम हास्पिटल प्रा.लि. और वसई ईस्ट सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की तरफ से कार्डियो मुफ्त जांच और आरोग्य शिविर 3 और 10 फरवरी, 2013 को आयोजित किया गया है। स्थल-वसई ईस्ट सीनियर सिटीजन एसोसिएशन हाल, वेरूगंला केन्द्र, एवरशाईन सिटी, ब्राडवे सिनेमा के पास, वसई ईस्ट।
इस कैंप में प्लेटिनम हास्पिटल की टीम जांच करेगी।
इस अवसर पर वसई-विरार शहर महानगर पालिका के महापौर नारायण मानकर मुख्य अतिथि रहेंगे।
अशोक भाटिया |
सचिव अशोक भाटिया ने बताया कि संपूर्ण शरीर खास कर हृदय की संपूर्ण जांच की जाएगी। हृदय संबंधी रोग पाये जाने पर मुफ्त कार्डियोग्राम
ईसीजी निकाली जाएगी। जरूरी होने पर मरीजों का मुफ्त 2डी ईको हास्पिटल में मुफ्त निकाला जाएगा। जरूरतमंद मरीजों का हास्पिटल की ओर से
सस्ते में इलाज भी होगा।
कैंप को सफल बनाने में चेयरमेन चिन्दरकर, वाइस चेयरमेन बसन्त नीमा, आनन्द भोंगिरवार, जहांगीर शेख, श्री वनारसे सक्रिय हैं।
रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी
कार्डियो मुफ्त जांच और आरोग्य शिविर सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।
मुफ्त रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें- अनुज माथुर-मोबाइल नं. 0709593918