Type Here to Get Search Results !

प्रभारी मन्त्री ने 1920 छात्राओं को 5 करोड़ 76 लाख के चेक बांटे

ब्यूरो, शाहजहांपुर.
भारी मन्त्री ने 1920 छात्राओं को 5 करोड़ 76 लाख के चेक बांटे
भूमि विकास, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास तथा जनपद के प्रभारी मन्त्री ओम प्रकाश ने शासन की महत्वांकाक्षी योजना कन्या विद्याधन के अन्तर्गत प्रथम चरण में 1920 छात्राओं को 5 करोड़ 76 लाख एवं 549 बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता के तौर पर 54 लाख 9 हजार रूपये के चेको का गांधी प्रेक्षागृह में वितरण किया। शेष 8364 बेरोजगारों का भत्ता सीधे उनके खाते में पहुंच जायेगा। कन्या विद्या धन योजना के द्वितीय चरण में 2211 छात्राओं को 6 करोड 61 लाख 10 हजार का भी अति शीघ्र वितरण किये जाने के निर्देश प्रभारी मन्त्री ने दिये।
भूमि विकास मन्त्री ने कहा कि यह जनपद खुशनसीब है, क्योकि यहां पर तीन-तीन अमर बलिदानियों ने अपने प्राणों की कुर्बानी देकर देश को आजादी दिलाने मे अपनी अहम भूमिका निभायी है। उन्होने इन अमर सपूतों को नमन करते हुए उनके बताये गये रास्तों पर चलकर उनके प्रति निष्ठावान बनकर जनकल्याणकारी कार्यो में अपना अहम योगदान देने को कहा। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कन्या विद्या धन एवं बेरोजगारी भत्ता के जो भी अवशेष पात्र रह गये है उन्हे अतिशीघ्र योजना का लाभ उपलब्ध कराये।
भारी मन्त्री ने 1920 छात्राओं को 5 करोड़ 76 लाख के चेक बांटे
मन्त्री जी सरकार की कथनी एवं करनी को बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार जो कहती है वही करती है। गत सरकार द्वारा बन्द किये गये कन्या विद्या धन बेरोजगारी भत्ता, लोकतंत्र रक्षक सेनानी की सुविधा सहित अन्य कई योजनाएं पुन: बहाल ही नही की गई अपितु उनका लाभ भी लाभार्थियों को प्रदान किया जा रहा है। लैपटाप एवं टैबलेट पीसी के वितरण के संबन्ध मे कहा कि कक्षा 10 पास छात्रों को टैबलेट पीसी तथा कक्षा 12 पास व उच्च शिक्षा में प्रवेश छात्रों को अतिशीघ्र ही लैपटाप वितरित किये जायेगे इसमें किसी भी प्रकार का संशय नही है। सांसद मिथिलेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष तनवीर खा ने भी संबोधित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीतु सिंह, विधायक राममूर्ति वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक अधिकारी, जिला सेवा योजन अधिकारी सहित अन्य संबन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
भारी मन्त्री ने 1920 छात्राओं को 5 करोड़ 76 लाख के चेक बांटेइसके पश्चात प्रभारी मन्त्री ने विकास भवन सभागार में जिला योजना की समीक्षा बैठक की तथा अब तक की प्रगति की विभागवार जानकारी प्राप्त किया। मन्त्री ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियन्ता विद्युत से ग्रामों में विद्युत की स्थित की जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार कृषि, गन्ना, सिंचाई शिक्षा, उद्यान, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन, सहकारिता, भूमि विकास , सड़क एवं पुल, पंचायत, आदि विभागों की भी विस्तार से समीक्ष की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.