कडाके की ठंड से घरों में कैद हुए वाराणसी के लोग
ब्यूरो, वाराणसी.
सर्दी ने अब प्रचंड रूप धारण करना शुरु कर दिया है, लेकिन नगर निगम के अफसर अलाव जलवाने के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे। निगम के अफसरों की मानें तो अभी अलाव के लिए लकड़ी खरीद के लिए मोल-भाव हो रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों व महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था उद्यान विभाग को सौंपी है।
उद्यान विभाग का दावा है कि अलाव जलाने की व्यवस्था कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, कचहरी चौराहा, लहुराबीर चौराहा, गोदौलिया चौराहा, मैदागिन चौराहा, चितरंजन पार्क, दशाश्वमेध, दुर्गा कुंड, पं. मदन मोहन मालवीय प्रतिमा स्थल के निकट की गयी है।
नगर आयुक्त राजेन्द्रप्रताप सिंह का कहना है कि सर्दी बढ़ने पर अलाव की संख्या बढ़ाई जायेगी। लकड़ी खरीदने के लिए बातचीत की जा रही है। बाजार में जलाने वाली लकड़ी का भाव 800 रुपए प्रति कुंतल है, जबकि नगर निगम को 475 रुपए प्रति कुंतल लकड़ी मिलने का अनुमान है। ऐसे में अब कोई नहीं जानता कि, कब लकड़ी मिलेगी और कब अलाव जल सकेंगे। दूसरी ओर, कडाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है।
कोहरा छंटने से बढ़ी ठिठुरन, नहीं बढ़े अलाव
दिसंबर 17, 2012
0
Tags