होशंगाबाद-पवारखेड़ा के बीच समपार पर ट्रक फंसा
13 यात्री रेलगाड़ियां और 11 मालगाड़ियां प्रभावित
संजय उपाध्याय, होशंगाबाद.
होशंगाबाद-पवारखेड़ा के बीच रेलवे ट्रैक पर ट्रक फंस जाने से रेल यातायात करीब ढाई घंटे तक प्रभावित रहा, जिसके कारण 13 यात्री ट्रेनों के साथ ही 11 माल गाड़ियों के आवागमन में देरी होने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, 9 दिसबंर, 2012 को समय करीबन प्रात: 4:45 बजे भोपाल मण्डल के भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर होशंगाबाद-पवारखेड़ा स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक क्रमांक 231 पर ट्रक फंस गया।
दरअसल हुआ यह कि, ट्रक एमपी-09-3813 तेज रफ्तार से गेट पार कर रहा था, तभी ओवर लोडिंग के कारण पहिए के पार्ट्स टूट गए और ट्रक बीच ट्रैक पर फंस कर खड़ा हो गया। इस कारण रेल यातायात बाधित हो गया और अप एवं डाउन दिशा से आने जाने वाली 13 यात्री गाड़ियों एवं 11 माल गाड़ियां निर्धारित समय से कई देर से आगे बढ़ सकीं।
जेसीबी फेल, बुलाना पड़ा ब्रेकडाउन
घटना की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल और रेल पशासन के अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और जेसीबी मशीन की मदद से गेट पर फंसे हुये ट्रक को रेलवे लाईन से बाहर निकालने की कोशिश शुरु की। ओवर लोड होने के कारण बाहर नही निकाला जा सका। आसपास कोई दूसरी क्रेन नहीं मिलने पर रेल प्रशासन ने इटारसी से रेलवे ब्रेकडाउन बुलाया, जिसके बाद ट्रक से कोयला अनलोड कर खाली करने के बाद ट्रक को गेट से बाहर निकाला जा सका। इसके चलते करीब ढाई घंटे रेल आवागमन अवरूद्ध रहा और सुबह 7:15 बजे पुन: यातायात प्रांरभ किया जा सका।
चालक गिरफ्तार
रेल सुरक्षा बल, होशंगाबाद ने ट्रक फंसने के बाद घटना स्थल से फरार ट्रक चालक सिरूजी पुत्र शंकरलाल उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक को जब्त करके गिरफ्तार चालक के विरूद्ध रेलवे अधिनियिम की धारा 154,174 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। ज्ञातव्य है कि रेल अधिनियम की धारा 154 के तहत एक वर्ष का करावास या एक हजार रुपए का जुर्माना, या दोनो तथा धारा 174 के तहत अधिकतम दो वर्ष का कारावास या 2 हजार जुर्माना या दोनों से दंडनीय है।
रेलवे ट्रैक पर ट्रक फंसने से ढाई घंटे लेट हुई ट्रेनें
दिसंबर 10, 2012
0