अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी आई हड़ताली कर्मचारियों के समर्थन में
ब्यूरो, लखनऊ.
यूपी में प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में तीन दिनों से चल रही हड़ताल के समर्थन में अब अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी उतर आई है। पार्टी के प्रवक्ता मनीष सिसौदिया ने सर्वजन हिताय समिति के अध्यक्ष को ईमेल भेजकर अपना समर्थन दिया है। मेल में पदोन्नतियों में आरक्षण बिल पर चिंता प्रकट करते हुए कहा गया है कि व्यावहारिक रूप में आरक्षित वर्ग के कनिष्ठ कार्मिकों के अपने से वरिष्ठ कार्मिकों के ऊपर जाने से असंतोष पैदा होता है, जो अन्यापूर्ण है। आम आदमी पार्टी ने संघर्ष को अपना सैद्धांतिक समर्थन दिया है।
ईमेल में कहा गया है कि प्रमोशन में आरक्षण दरअसल आरक्षण की मूल भावना को ध्यान में रखकर नहीं लाया जा रहा। आम आदमी पार्टी की लोगों से अपील है कि वे राजनीतिक दलों की फूट डालने वाली इस राजनीति से प्रभावित न हों। उन्होंने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण, जिससे आरक्षित वर्ग के चंद इलीट लोगों को फायदा मिलेगा, इसकी बजाए स्कूलों और कॉलेजों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था देने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। आाम आदमी पार्टी चाहती है कि इस संबंध में एक राष्ट्रीय बहस छेड़ी जाए और आम राय बनाई जाए।
पदोन्नति के विरोध में सपा के साथ आप
दिसंबर 16, 2012
0