Type Here to Get Search Results !

सालभर बाद पुलिस के शिकंजे मे गोल्डन ठग

कांग्रेस अध्यक्ष के भाई को लगाया सवा छह लाख का चूना
ब्यूरो, बेगमगंज. 


पुलिस हिरासत में गोल्डन ठग पप्पू
पुलिस हिरासत में गोल्डन ठग पप्पू
दफीने में मिला सोना बताकर सुल्तानगंज ब्लाक इंका अध्यक्ष नत्थूसिंह खामखेड़ा के अनुज को साढ़े छह लाख रुपए में नकली सोना बेचकर फरार हुए तीन ठगों में से एक ठग को सालभर बाद रविवार की रात सुल्तानगंज पुलिस ने सीहोर के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
सुल्तानगंज थाना अन्तर्गत ग्राम खामखेड़ा निवासी भागीरथ सिंह, जो कि सुल्तानगंज ब्लाक इंका अध्यक्ष नत्थूसिंह के भाई हैं, के पास तीन युवक जनवरी 2012 में आए थे। इन तीनों ने बताया कि उनको दफीने में सोने की गिन्नियां मिली हैं, जो करीब एक किलो वजन की होंगी। पैसो की जरूरत है आप खरीद लें, इस पर लालच में आए भागीरथ सिंह ने सौदा पटने पर 6 लाख 10 हजार रुपए देकर सोने की गिन्नियां ले ली, लेकिन एक माह बाद परखवाने पर पता चला कि कुछ गिन्नियों के कोने पर असली सोना है, शेष पीतल की हैं। इस ठगी का पता चलने पर सुल्तानगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने फरियादी भागीरथ सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी पप्पू उर्फ अजीज बेलदार पिता इब्राहीम बेलदार 35 वर्ष एवं बब्लू व कल्ला तीनो आरोपी निवासी जूना पानी जिला सीहोर के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू करदी थी।

एक पकड़ा गया, दो अभी भी फरार
पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने अपराधों की समीक्षा के दौरान सालभर से लंबित इस मामले को गंभीरता से लिया और फरार ठगों को किसी भी हालत में गिरफ्तार करने की ताकीद की। इसके बाद ही सुत्लानगंज पुलिस ने मुखबिरों की मदद ली और 11 माह के बाद एक मुखबिर की सूचना पर सुल्तानगंज थाना प्रभारी सीबीसिंह ने मय दल बल के साथ घेराबंदी कर सीहोर के रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से बीतीरात पप्पू उर्फ अजीज को गिरफ्तार कर लिया। ठग को गिरफ्तारी के बाद सुल्तानगंज लाया गया और सोमवार को बेगमगज न्यायालय में पेश किया गया, जिस पर न्यायाधीश प्रथम श्रेणी धनराज दुबेला ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर दे दिया है। अब पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि बाकी दो ठगों को भी दबोच सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.