अल्पसंख्यक समुदाय की दसवीं कक्षा पास करने वाली छात्राओं के लिए हमारी बेटी, उसका कल योजना की शुरुआत
महाश्वेता तिवारी, लखनऊ.
अखिलेश सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय की दसवीं कक्षा पास करने वाली छात्राओं के लिए हमारी बेटी, उसका कल योजना की धमाकेदार लांचिंग की है। इसके तहत छात्राओं को 30 हजार रुपए की एकमुश्त राशि बतौर अनुदान दी जाएगी। इससे, जहां, मुस्लिम लड़कियों में शिक्षा का प्रसार हो सकेगा, वहीं सपा का वोट बैंक भी पुख्ता होना तय है।
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का मौके पर अल्पसंख्यक छात्राओं को चेक बांटे। हमारी बेटी उसका कल नाम से शुरू हुई इस योजना के तहत सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की दसवीं पास छात्राओं को तीस हजार रुपये की एकमुश्त अनुदान राशि दे रही है। इस योजना को आज पूरे प्रदेश भर में शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ मंत्री आजम खान भी मौजूद थे।
लोकसभा चुनाव-2014 की तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हुए अखिलेश सरकार ने हमारी बेटी, उसका कल योजना की शुरुआत की है। गौरतलब होगा कि, विधानसभा चुनाव के दौरान दसवीं पास अल्पसंख्यक छात्राओं को समाजवादी पार्टी ने तीस हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी, जिसको सरकार ने अमली जामा पहना दिया है। प्रदेश भर के सभी जिलों में शुरू की गई इस योजना को हालांकि 10 तारीख को रामपुर में आजÞम खां की मौजूदगी में शुरू किया गया था, लेकिन आज मुख्यमंत्री यादव ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर लखनऊ मंडल की 2260 छात्राओं को चेक बांटकर औपचारिक शुरुआत की।
मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए 83 हजार चिन्हित
हमारी बेटी उसका कल नाम की इस योजना में सरकार ने साल 2012-13 के लिए 83000 छात्राओं का चयन किया है, जिसके लिए 250 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। योजना में दसवीं पास अल्पसंख्यक छात्राओं को आगे की पढाई या फिर शादी के लिए 30 हजार रुपये देने की व्यवस्था बनाई गई है।
फरमाते हैं-
अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं की पढ़ाई पर सरकार और भी मदद देगी। चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। हालांकि, पिछली सरकार ने जनता का भला करने के बजाय फिजूल खर्ची की थी।
अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश सरकार
सूबे में अल्पसंख्यक वर्गों की हालत ठीक नहीं है, जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, पिछले पांच सालों में अल्पसंख्यक विभाग की किसी भी फाइल पर काम नहीं हुआ। अब नए सिरे से शुरुआत की जा रही है।
आजम खान, मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग
मुस्लिम बालिकाओं पर मेहरबान अखिलेश सरकार
दिसंबर 19, 2012
0
Tags