लोकसभा-2014 के चुनावों में जीत के लिए राहुल गांधी ने उमर के साथ बढ़ाए कदम
महाश्वेता तिवारी, लखनऊ/अमेठी.
साल 2014 में चुनावी महाभारत को जीतने के लिए कांग्रेस एक नई तैयारी कर रही है।
उस तैयारी का एक नमूना देखने को मिला राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में, जहां आज कांग्रेस के युवराज के रथ के सारथी बने खुद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला। इस नजारे ने महाभारत काल के उस पल की याद दिला दी, जब कृष्ण युद्ध के मैदान में अर्जुन के सारथी बने थे। अमेठी की सड़कों पर राहुल की बगल में बैठकर राहुल की गाड़ी को अमेठी की सड़कों पर उमर अबदुल्ला चलाते रहे और राहुल अपनी जनता से मिलते-मिलाते उन के दुखो को सुनते-सुनाते आगे बढ़ते रहे।
अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पंहुचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व अमेठी के सांसद राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर उतर कर फुर्सतगंज में लोंगो से मुलाकात की व उनसे उनकी समस्याएं जानी, फिर वह अपने कर्म क्षेत्र के कुछ गांव गए और जायस के बहादुरपुर स्थित मनुज कल्याण महिला विकास परियोजना पर उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने फुर्सतगंज में दुग्ध उत्पादन कृषक गोष्ठी में शिरकत की। इन सभी कार्यक्रमों में पहुंचाने का जिम्मा खुद उन के सारथी बने उमर अबब्दुल्ला ने लिया था। उमर अमेठी के ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर राहुल की गाड़ी चलाते रहे और राहुल गाड़ी से बाहर झांक झांक कर अपनी जनता और जनता के दुख दर्दों को सुनते रहे। बीच-बीच में उमर कृष्ण की तरह राहुल को राजनीतिक उपदेश भी सुना रहे थे। राहुल की गाड़ी के पिछले हिस्से में पीएसी समिति के अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज भी थे, जिन्होंने राहुल के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों एवं महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूहों के जरिये हुए विकास को देखा। राहुल ने भी उमर अब्दुल्ला को अपने संसदीय क्षेत्र का भ्रमण करवाया और कई विषयों पर चर्चा की।
इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्लाह के साथ आने का कारण बताया। राहुल का कहना था कि, वह जब जम्मू गए थे तो उन्होंने उमर से वादा किया था अपने क्षेत्र को दिखाने का और आज उमर से किए गए उस वादे को पूरा किया। इस दौरान उमर ने भी राहुल गांधी द्वरा करवाए गए क्षेत्र के विकास की तारीफ करते हुए कहा कि, जब राहुल आए थे तब गांव के विकास की बात हुई थी। यहां आकर यही देखने को मिला। यहां बहुत कुछ देखने को मिला, जिसे हम अपने प्रदेश में जा कर कर लागू करेंगे। इसके साथ ही उमर ने सतीश शर्मा के लोकसभा चुनाव को याद करते हुए बताया कि, उन्ही के चुनाव में उमर रायबरेली आए थे।
उमर अबदुल्ला बने राहुल गांधी के नए सारथी
दिसंबर 19, 2012
0