ब्यूरो, बेगमगंज.
जब्त नोटों के बंडल के साथ पकड़ाए आरोपी |
इस अविश्वसनीय मामले का पुलिस ने सिर्फ 72 घंटे में पटाक्षेप करते हुए आरोपियों को 5 लाख 71 हजार रुपए के साथ धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
एटीएम में हुई 6 लाख 37 हजार की चोरी का पर्दाफाश होते ही नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। क्योंकि इसमें मास्टर मांइड बैंक में अस्थाई तौर पर कार्यरत विनोद कोली पुत्र लालचंद कोली 36 वर्ष है, जोकि बैंक को जनरेटर भी किराए पर दिए हुए था। इसके साथ ही दूसरा आरोपी बैंक में दलाली से लोगो के कार्य कराने वाला भाजपा नेता माध्यमिक शाला चंदोरिया की शाला प्रबंधन समिति का अध्यक्ष हरिशंकर पुत्र भैयालाल हरिजन 35 वर्र्ष है। हरिशंकर की पत्नी जनपद सदस्य है।
बैंक प्रबंधन की लापरवाही
एटीएम के मानीटर में लगा कैमरा 29 नवम्बर,12 से बिगड़ा हुआ है। बैंक के लाकर की डुप्लीकेट चाबी बनाने आए व्यक्ति से विनोद ने एटीएम की डुप्लीकेट चाबी भी बनवा ली थी। एटीएम में राशि रखते समय लेखापाल एव मैनेजर के साथ विनोद कोली भी जाता रहा और उसने दोनो पासवर्ड टायप करते वक्त अपने मोबाइल में फीड कर लिए थे।
कर्ज चुकाने के लिए की चोरी
मुख्य आरोपी विनोद कोली को दूसरे आरोपी हरिशंकर ने मार्केट से दस लाख रुपए उधार दिलवाए थे। विनोद ने यह रुपए अपने एक मित्र राजकुमार को दे दिए थे, जो पैसे लेकर भाग गया। इस कारण उधार देने वाले पैसा चुकाने के लिए दवाब बनाते थे, ऐसे में विनोद ने हरिशंकर के साथ मिलकर एटीएम को साफ करने की योजना बनाकर अंजाम दिया।
पुलिस ने झोंक दी पूरी ताकत
मीडिया को जानकारी देते एसपी शशिकांत शुक्ला |
इस टीम ने अथक परिश्रम किया और आरोपियों को पकड़ने एवं चोरी गई राशि जब्त करने में सफलता पाई है। इस टीम के सभी सदस्यों को पुरूस्कृत किया जाएगा।
बाकी रकम का पता लगाना
एसपी शुक्ला ने बताया कि, चोरी का मुख्य आरोपी विनोद डुप्लीकेट चाबी से एटीएम का चेम्बर खोलकर 5 लाख 79 हजार रुपए निकालना एवं हरिशंकर के द्वारा एटीएम के बाहर पहरा देना बताया है। कुछ रूपए एटीएम में फंसने एवं नीचे गिरने के कारण संभवत: किसी के द्वारा उठाए लिए गए हो। प्रकरण अभी विवेचना में है शेष राशि का पता लगाया जा रहा है। हरिशंकर सिलावट के मकान पर पुलिस ने छापा मारकर उसके घर से 5 लाख 71 हजार रुपए जब्त कर लिए है।
पूछताछ में और खुलासा होने की उम्मीद
एसपी शुक्ला ने बताया कि, आरोपी विनोद कोली पुत्र लालचंद कोली 36 वर्ष निवासी रामनगर बेगमगज एवं हरिशंकर सिलावट पुत्र भैयालाल हरिजन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चंदोरियां बेगमगंज के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब होगा कि, गिरफ्तारी के दौरान हरिशंकर सिलावट ने पुलिस पर पूर्व विधायक का खास होने का हवाला देकर रौब झाड़ने की कोशिश की थी। हालांकि, पुलिस ने भाजपा नेता के संबंधों और धमकी की परवाह नहीं की और धर दबोचा।
बैंकों में सुरक्षा की होगी समीक्षा
एसपी शशिकांत शुक्ला ने यह भी बताया कि शीघ्र ही जिले भर के बैंक प्रबंधको की मीटिंग लेकर बैंक संस्थान की मानीटरिंग के बाद सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी। बैंको को सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाहियों के बारे में चेताया जाएगा।
अब लगाया एटीएम पर गार्ड
स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक रवि मरमंडा ने बताया कि विनोद कोली जनरेटर आपरेटर के रूप में काम करता था। बैंक के संबंधित लेखापाल श्यामलाल कैथवार की लापरवाही या भूमिका के संबंध में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट दी गई है, इसमें वही निर्णय लेगें। एटीएम पर गार्ड की व्यवस्था कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का सम्मान
सिर्फ 72 घंटे में ही चोरी का खुलासा करके रुपए बरामदगी पर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक रवि मरमंडा एवं डिप्टी मैनेजर लीलाधर कालेकर द्वारा पलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, एसडीओपी गिरीश बोहरे, निरीक्षक वीरेन्द्र मिश्र का शाल, श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया।