बैतूल में असलम की मौत के बाद भी नहीं थम रहीं छात्रों पर जुल्म ढ़ाने की हरकतें
ब्यूरो, बैतूल.
सारनी पाथाखेड़ा में शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत का मामला अभी सुखियों में ही है कि मुलताई ब्लाक के हाई स्कूल एनस में स्कूल के तीन शिक्षकों ने एक दलित छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। शिक्षकों की पिटाई से घायल छात्र को परिजनो ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। छात्र के पिता ने शपथपत्र के माध्यम से कलेक्टर बी चन्द्रशेखर से आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं उसके पुत्र को दूसरे स्कूल में एडमिशन दिलवाने की मांग की है।
बैतूल जिले के विभिन्न स्कूलो में शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रताड़ित करने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा। स्कूलो में विद्यार्थियों को नहीं पीटने के स्पष्ट निर्देशो के बावजूद कुछ स्कूलो में शिक्षकों द्वारा छात्रो की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। पाथाखेड़ा के स्कूल में शिक्षकों की पिटाई से मौत के आगोश में जा चुके अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र का मामला अभी सुर्खियों में है। इसी बीच मुलताई ब्लाक के हाईस्कूल एनस में कक्षा नवमी के एक दलित छात्र विपुल पिता धर्मेश चौकीकर की स्कूल के शिक्षक रतन इवने, रूपेश कोड़ले एवं शिक्षिका श्रीमति ममता परिहार ने बेरहमी से पिटाई कर दी।
जिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित छात्र विपुल चौकीकर ने बताया कि गुरूवार को अंग्रेजी के पीरियड में शिक्षक रूपेश कोड़ले द्वारा मुझे लकड़ी से पीटा गया। इसी दिन हिंदी के पीरियड में शिक्षक रतन इवने द्वारा बाल पकडक रÞ ऊपर उठाया तथा जमीन पर पटक दिया, फिर उठाकर हाथ से पीठ पर 15-16 मुक्के मारे गये। इसके बाद शिक्षिका ममता परिहार ने भी आफिस में बुलाकर गंदे शब्द कहे गये तथा एक कागज पर जबरन दस्तखत करवा लिये गये। उसी दिन शाम के छुट्टी के बाद ममता परिहार ने आफिस में बुलाया तथा सिर पर 10-12 थप्पड़ मारे। इस दौरान मेरे मुंह से खून निकलने लगा, तब उसे धमकी दी कि यह बात किसी से नहीं बताना नहीं तो फेल कर दूंगी। विपूल के पिता धर्मेश चौकीकर ने बताया कि बच्चा दर्द से तड़पता हुआ घर पहुंचा। इस दौरान उसे चक्कर आ रहे थे तथा आँखो में अंधेरा छा रहा था। रात में विपुल दो तीन बार चमक कर उठा। उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरो ने उसे भर्ती कर लिया।
सिरदर्द और चक्कर आने की शिकायत
विपूल का उपचार कर रहे जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश देशमुख ने बताया कि छात्र द्वारा चक्कर आने तथा सिरदर्द होने की शिकायत की गई थी, जिसके कारण उसे भर्ती किया गया है। जाहिरा तौर पर कोई चोट के निशान नहीं है।
तीन शिक्षकों ने मिलकर छात्र को किया अधमरा
दिसंबर 06, 2012
0
Tags