Type Here to Get Search Results !

नगर पंचायत का सामान बेचते सीएमओ का ड्रायवर गिरफ्तार

निकाय की गाड़ी में रख कर कबाड़े में बेचा हैण्डपम्प का सामान
सामान बेचते हुए ड्रायवर को पार्षदों ने जनता के साथ धर दबोचा
ब्यूरो, जौरा.


सामान बेचते हुए ड्रायवर को पार्षदों ने जनता के साथ धर दबोचा
सामान बेचते ड्रायवर को पार्षदों ने धर दबोचा
नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी का निजी ड्रायवर आज दोपहर निकाय की गाड़ी में हैण्डपंम्प का हजारों रूपये का कीमती सामान कबाडेÞ की दुकान पर बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया। निकाय के कुछ पार्शद एवं जनता के लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बिक्री किया गया सामान एवं नगर परिषद की गाड़ी को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कार्यवाही के चलते मामले को लेकर थाने में काफी गहमागहमी रही तथा कुछ दलाल किस्म के लोग सीएमओ के बचाव के लिये सौदेबाजी करते देखे गये। पुलिस ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आरोपी ड्रायवर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस और पार्षदों के बताए अनुसार सारा वाकया कुछ इस तरह है कि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमजद गनी खांन का ड्रायवर बिट्ठल आज दोपहर के समय निकाय कार्यालय के गैरेज में रखे हैण्डपम्प के कुछ कबाड़े के सामान को सरकारी गाड़ी में रखकर पेट्रोल पम्प के सामने कबाड़े की दुकान पर बेचने के लिये ले गया। बिट्ठल की इस गतिविधि को पहले से ही वहां खड़े कुछ लोगों ने देखा तो उन्होंने उसका पीछा करते हुए उसे पैट्रोल पम्प के पास कबाड़े की एक दुकान पर सामान बेचते हुए पकड़ लिया।

कबाड़े में बेचा हैण्डपम्प का सामान
कबाड़े में बेचा हैण्डपम्प का सामान
 इस बात की सूचना तत्काल निकाय अध्यक्ष, पार्षदों सहित पुलिस थाना जौरा को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस कार्यवाही नहीं करने की शर्त पर आरोपी ने लोगों को पूछताछ करने पर बताया कि वह यह सामान सीएमओ साहब के कहने पर बेचने आया था। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमतद गनी ने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। तक तक मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। निकाय के अध्यक्ष, पार्षद एवं आमजनता जब कार्यवाही के लिये अड़ गये तो काफी जद्दोजहद के बाद निकाय की टवेरा गाड़ी को सामान सहित थाने लाया जा सका। जौरा पुलिस ने प्राथमिक तौर पर संदिग्ध सामान को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

पहले भी हो चुका है सामान गायब
निकाय स्वामित्व की मशीनरी एवं अन्य सरकारी सामान गायब होने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व भी निकाय का अन्य कीमती सामान गायब हो चुका है। मामले के खुलासे के बाद आज निकाय स्वामित्व के ट्रेक्टर एवं अन्य मशीनरी से कीमती सामान गायब होने की बात सामने आई। लोगों का कहना था कि निकाय के मैसी ट्रैक्टर के इंजन से कीमती सामान गायब होने की चर्चा कुछ माह पूर्व सुर्खियों में आईं थीं, लेकिन सीएमओ के हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांत कर दिया गया और इसकी कोई जांच नहीं हो सकी।

सीएमओ ने दी पार्षदों को धमकी
हैण्ड पम्प संधारण के सामान को बगैर सक्षम स्वीकृति के बेचे जाने के मामले को पुलिस तक पहुंचाने के कारण मुख्य नगर पालिका अधिकारी काफी बौखला गये। एक बार तो उन्होंने आपा खोते हुए मामले की जांच की मांग कर रहे पार्षद राजेश गोयल, विजय वर्मा एवं भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा को इस मामले को तूल देने के लिये भविश्य में इसके बुरे परिणाम भोगने की बात कही। पुलिस थाने में सरेआम धमकी दिये जाने के बाद पार्षदों ने थाने में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है। इसके बाद भाजपा नेता धर्मेन्द्र शर्मा इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों सहित क्षेत्रीय सांसद, प्रभारी मंत्री एवं संगठन के लोगों को अवगत कराकर कार्यवाही कराने में जुट गए हैं।

अनुविभागीय अधिकारी ने दिये जांच के निर्देश
मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी जौरा प्रभात रंजन उपाध्याय ने संपूर्ण मामले की जांच के निर्देश दिये हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा जांच में असहयोग करने एवं निकाय के गोदाम की चाबी नहीं देने पर नायब तहसीलदार को मौके पर पंचनामा तैयार कर गोदाम का ताला तुड़वाकर कार्यवाही को आगे बढ़ाना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.