स्पर्श अभियान के तहत करेक्टिव सर्जरी केम्प में किए गए 107 नि:शक्तों के आपॅरेशन
ब्यूरो, भोपाल.
स्पर्श अभियान के तहत करेक्टिव सर्जरी कैंप में 107 नि:शक्तों के आपरेशन किए गए हैं। इन पर सतत् निगाह रखी जाएगी और जनवरी के अंतिम सप्ताह में फॉलोअप कैंप लगाया जाएगा। इसमें आपरेशन से छूट गए नि:शक्तों का भी इलाज किया जाएगा।
यह जानकारी कमिश्नर प्रवीण गर्ग ने मंगलवार को भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के नि:शक्तजन की करेक्टिव सर्जरी के लिए लगाए गए आठ दिनी केम्प के समापन पर दी। इस अवसर पर कलेक्टर भोपाल निकुंज कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त श्रीमती उर्मिला शुक्ला, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय मनोज बाथम और सीईओ जिला पंचायत राकेश श्रीवास्तव थे। कमिश्नर गर्ग ने कहा कि इस शिविर की इति नहीं हुई है, बल्कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में फॉलोअप केम्प लगाया जायेगा, जिसमें इस शिविर के फॉलोअप के साथ उन मरीजों को भी शामिल किया जायेगा, जो किन्ही कारणों से मुख्य शिविर में नहीं आ सके थे। कमिश्नर प्रवीण गर्ग ने डॉ. निर्भय श्रीवास्तव डीन जीएमसी, डॉ. संजीव गौर आर्थो सर्जन, डॉ. बीके जैन, डॉ0 जीतेन्द्र शुक्ला जीएमसी सहित उन सभी चिकित्सकों का सम्मान भी किया, जिन्होंने करेक्टिव सर्जरी की।
बेहतर टीम का बेहतर नतीजा
कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिविर की सफलता बीते दो महीने से की जा ही मशक्कत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि मरीज को चिन्हित करने से लेकर फॉलोअप तक की सभी व्यवस्थाओं पर कमिश्नर गर्ग की सतत नजदीकी निगाह रही, जिसके चलते कहीं भी व्यवधान की स्थिति नहीं बनी। उन्होंने इसे बेहतर टीम का बेहतर नतीजा बताया।
आपरेशन के बाद फॉलोअप भी होगा
दिसंबर 11, 2012
0
Tags