Type Here to Get Search Results !

कडे प्रशिक्षण के बाद मिला ब्ल्यू बेल्ट का तमगा

नई पीढ़ी में जाग रही है ताइक्वांडो सीखने की ललक
ब्यूरो, मुरैना (जौरा)
.

 कडे प्रशिक्षण के बाद मिला ब्ल्यू बेल्ट का तमगा
मुरैना कस्बे सहित अंचलभर में आत्म रक्षा के लिये लिये मशहूर जापानी मार्शल आर्ट ताइक्वांडो तेजी से लोकप्रिय हो रही है। नगर के ताइक्वांडो खिलाड़ी राहुल गुप्ता के कुशल प्रशिक्षण के बाद नगर के कई छात्र इस कला को दिलचस्पी के साथ सीख ही नहीं रह, अपितु इसमें महारत भी हासिल कर रहे हैं। कस्बे के 10 छात्रों ने स्थानीय तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर मुरैना में आयोजित ब्ल्यू बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण कर तमगा हासिल किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ताइक्वांडो प्रशिक्षक राहुल गुप्ता ने बताया कि नगर के छात्र आशीष गर्ग, अमित मंगल, विवेक गुप्ता, शैलेन्द्र सविता, अमित सविता, राज मंगल, कु.स्नेहा मंगल, बादल मंगल, सिद्धांत शर्मा, आयुशरण तिवारी एवं अभिषेक शर्मा ने प्रशिक्षण के बाद मुरैना में ताइक्वांडो, जूडो कराटे के चीफ सेक्रेट्री मनोज शिवहरे की उपस्थिति में आयोजित टेस्ट को क्वालीफाई करते हुए ब्ल्यू बेल्ट का तमगा प्राप्त किया। 
सभी प्रशिक्षणार्थियों के कोच नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट राहुल गुप्ता जौरा के मार्गदर्शन में प्राप्त किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को तमगा दिये जाने के बाद ताइक्वांडो कला का उपयोग आत्मरक्षा एवं कमजोर वर्ग के लिये किये जाने की शपथ दिलाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.