Type Here to Get Search Results !

अस्पतालों के सुधार में देरी पर भड़के कमिश्नर

हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में निर्माण और सुधार कार्यों में हो रही देरी पर कमिश्नर ने दो टूक कहा कि, औपचारिकताओं में अनावश्यक विलम्ब बर्दाश्त नहीं

भोपाल.

हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में स्वीकृति के बाद भी निर्माण एवं विकास कार्यों में हो रही देरी पर कमिश्नर प्रवीण गर्ग ने सख्त नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों की जमकर क्लास ली। 
कमिश्नर ने गांधी मेडीकल कालेज स्वशासी समिति की बुधवार को समीक्षा बैठक में दो टूक कहा कि, औपचारिकताओं के चक्कर में बेवजह विलंब बर्दाश्त नहीं होगा। इसके साथ ही अगले 15 से 20 दिनों में हमीदिया अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लग जाने की हिदायत भी दी।
कमिश्नर ने कार्यों में हो रही देरी पर अधिकारियों और इंजीनियरों से कैफियत भी मांगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी तालमेल से कार्य करें और जिम्मेदार एक दूसरे पर थोपने से बचें। यह नौबत नहीं आने दें कि फाइलों चक्कर में काम ही लटक जाए। बैठक में कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव और गांधी मेडीकल कालेज के डीन निर्भय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कमिश्नर ने हमीदिया हास्पिटल में सीसीटीवी कैमरे लगाने में हो रही देरी पर कहा कि, यह काम ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 दिन में हो जाना चाहिए। इसमें देरी होने पर जिम्मेदार अधिकारी को जवाबदेही के लिए तैयार रहना चाहिए। बैठक में यह भी तय किया गया कि, चिकित्सा महाविद्यालय संबंधी न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण के लिए तीन वकीलों का पैनल तैयार किया जाए।

एंबुलेंस आउटसोर्स में देरी पर चेताया
कमिश्नर ने सुल्तानियां महिला चिकित्सालय के मरीजों को लाने ले जाने के लिए दो एम्बूलेंस आऊट सोर्स करने में हो रही देरी पर भी नाराजगी जताते हुए तत्काल पूरा करने की ताकीद की। हमीदिया हास्पिटल में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए मैकेनाइज्ड व्यवस्था करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि, सफाई कर्मियों को बढ़ाने के बजाए सफाई में मशीनों का उपयोग किया जाए। इससे समय की बचत तो होगी ही साथ ही सफाई भी गुणवत्तापूर्ण होगी। बैठक में अस्थि रोग विभाग में नेशनल हाइवे ट्रामा सेंटर के उन्नयन कार्य के लिए स्वशासी मद से स्वीकृति जारी करने पर सहमति दी गई।

कमला नेहरु अस्पताल में लगेंगी लिफ्टें
कमिश्नर गर्ग ने रेडियो डायग्नोसिस के अंतर्गत एमआरआई और डिजीटल मेनोग्राफी उपकरण क्रय करने और कमला नेहरू चिकित्सालय में दो नई लिफ्ट लगाने के लिए की जाने वाली कार्रवाई को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.