Type Here to Get Search Results !

महाराष्ट्र और राजस्थान तक चलेंगी नगर निगम भोपाल की वाल्वो बसें

दीगर सूबों की सरहद पार करने की तैयारी
डेढ महीने में ही दौड़ने लगेंगी सोलह बसें


ब्यूरो, भोपाल.


 लो फ्लोर बस सेवा शुरू कर राजधानीवासियों को बेहतर और आरामदेह सफर मुहैया कराने के बाद अब नगर निगम ने दीगर शहरों और सूबों तक वोल्वो बसें चलाने की तैयारी में है। फिलहाल इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर तक वाल्वो बस सेवा शुरू करने की तैयारी अंतिम दौर में है, जबकि महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे पड़ोसी प्रांतों तक बस सेवा शुरू करने का मसौदा तैयार हो चुका है। इसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।
बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट मुहैया कराने में पहले ही नगर निगम भोपाल पहले पायदान पर है। इसके लिए केंद्र सरकार से नगर निगम को शाबाशी भी मिल चुकी है। ऐसे में डेढ़ महीने पहले नगर निगम भोपाल ने इंदौर नगर निगम की तर्ज पर इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर तक वाल्वो बस सेवा शुरू करने की तैयारी शुरू की है। इसके तहत चार बसों के लिए टेंडजर जारी किए गए हैं। इसके बाद नगर निगम ने मध्यप्रदेश से जुड़ने वाली सात राज्यों की सीमाओं को पार करने की तैयारी कर ली है। इसकी शुरुआत में महाराष्ट्र के शिरडी और राजस्थान के जयपुर तक वाल्वो बस सेवा शुरू की जानी है। इसके साथ ही भोपाल से पचमढ़ी तक भी वाल्वो बस चलाई जाएगी। नगर निगम इन रुटों पर बसें चलाने में पर्यटन बढ़ने के साथ ही आमदनी का गणित देख रहा है।

तीन रूटों पर चलेंगी 16 बसें
नगर निगम की शिरडी (महाराष्ट्र), जयपुर (राजस्थान) और पचमढ़ी (मध्य प्रदेश) तक वाल्वो बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है, जिसके तहत भोपाल से जयपुर 4, भोपाल से शिरडी 4 और भोपाल से पचमढ़ी के लिए 4 वाल्वो बसें चलाई जाएंगी। यही नहीं बस सेवा के बेहतर परिणाम मिलने के बाद इन रूटों पर बसों की संख्या के साथ ही नए रूट निर्धारित करके उन पर भी बस सेवा शुरु की जाएगी।

प्रादेशिक नतीजों पर नजर
गौरतलब है कि नगर निगम दीगर शहरों और राज्यों तक वोल्वो बस सेवा शुरू करने को लेकर पुख्ता तैयारी करना चाहता है। इसके तहत सर्वाधिक बिजी रुट में शुमार भोपाल से इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर तक चार वाल्वो बसों का संचालन किया जाएगा। इसके बेहतर नतीजे ही दूसरे शहरों और पडोसी प्रांतों के लिए चलने वाली वाल्वो बसों का भविष्य तय करेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.