Type Here to Get Search Results !

विदेशी से पहले देशी कालाधन उजागर किया जाए

जन न्यायदल ने आयकर नहीं चुकाने का किया खुलासा
मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला
अनुसूचित जाति वर्ग में भी क्रीमी लेयर निर्धारण की मांग


ब्यूरो, भोपाल


देशी कालाधन उजागर किया जाए

कारों और बंगलों के मालिक होने के बाद भी आयकर नहीं चुकाने वालों से पहले आयकर वसूला जाए, जिससे देशी कालेधन को सामने लाया जा सके। इसके साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग में भी आरक्षण का लाभ देने के लिए क्रीमी लेयर का मापदंड स्थापित किया जाए।

यह कहना है कि जन न्याय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज बिहारी चौरसिया का, जोकि रविवार को मीडिया से मुखातिब थे। इस मौके पर आलोक सिंघई, रामचंद्र पाडेंय, कीर्ति चौकसे और मनोरमा सिंह आदि थे। चौरसिया ने बताया कि देश के सौ करोड़ गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए जन न्याय दल ने देशी काले धन को उजागर करने का राष्ट्रीय जन आंदोलन शुरु किया है। कर-अपवंचन और शासकीय धन के अपव्यय से कालाधन पैदा हो रहा है। वोट की राजनीति के चलते सरकारें काले धन में अपना राजनीतिक लाभ देखती हैं। यही कारण है कि इन सरकारों ने हमेशा से काले धन का रोना तो रोया है लेकिन वे काले धन की उपलब्धता का आंकलन जानबूझकर नहीं करवा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और विकास कार्यों के अलावा गरीबों को मुख्यÞ धारा में लाने के लिए चलाई जा रहीं योजनाएं कालेधन की समानांतर व्यवस्था बन गई हैं। विदेशी बैंकों में जमा काले धन की बात तो होती है, लेकिन देशी कालेधन की जड़ों पर प्रहार नहीं किया जा रहा है। चौरसिया ने कहा कि दलित और आदिवासी समूहों के जिन लोगों को आरक्षण और शासकीय सुविधाओं का लाभ मिल चुका है वे केवल अपने परिजनों को ही लाभ दिला रहे हैं, शेष 95 फीसदी लोग आज भी वंचित हैं। ऐसे में पिछड़ा वर्ग की तर्ज पर इन वर्गों में भी क्रीमी लेयर निर्धारित की जाए।

जनता को प्रशिक्षित करेंगे
चौरसिया ने बताया कि सागर में 15 हजार करदाताओं में से 12 हजार सरकारी कर्मचारी अधिकारी हैं, जबकि सागर में 15 हजार कारें ही रजिस्टर्ड हैं। ऐसे में कार मेंटेन करने वाले आयकर नहीं चुका रहे हॅै। ऐसे में कर चोरी रोकने के लिए आयकर, वाणिज्यकर,आबकारी , परिवहन, राजस्व और स्वास्थ्य जैसे जनता से जुड़े विभागों के संबंध में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। जन न्याय दल के एजेंडे में एनजीओ के कार्यों का भौतिक सत्यापन, कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी, अनावश्यक शासकीय खरीददारी, विधायक और सांसद निधियों के कार्यों की निगरानी जैसे विषय भी शामिल हैं।

सीटों का बंटवारा किया
जन न्याय दल का मानना है कि, कांग्रेस को मंहगाई और भाजपा को भ्रष्टाचार ले डूबेगा। ऐसे में दल प्रदेश 230 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा। इनमें से 120 सीटें पिछड़ा वर्ग, 25 सीटें मुस्लिम और 35 पिछड़ा वर्ग के अन्य जाति समूहों से होंगे। वृद्धावस्था पेंशन देने के लिए विधानसभा वार दस हजार गरीब परिवारों को वचन पत्र दिए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.