Type Here to Get Search Results !

मण्ड़ल स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का उदघाटन

आनंद चौहरिया, नीमकाथाना। 


मण्ड़ल स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का उदघाटन
वीणा प्रधान निर्देशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान एवं शिक्षा कमिश्नर गाइड़ तथा महेन्द्र पारीक जयपुर मण्ड़ल मुख्य आयुक्त द्वारा किया गया इस अवसर पर स्काउट्स रैली को सम्बोधित करते हुए महेन्द्र पारीक ने कहा कि स्काउट सख्या देशभक्त और समाज सेवक है जिससे सभी गतिविधियो में अपनी सराहनीय सेवाएँ प्रधान कि है राजस्थान में 7 लाख स्काउट गाइड है जिन्होने विदेशों तक अपनी सेवाए दी है पिछले दो साल में पारीक ने बताया कि इस वर्श 2.50 लाख स्काउट् भर्ती हुए है राजस्थान के रोवर्स गाईड़ को बार्डर पर सैनिको के साथ दो दिन बिताने का सुअवसर मिला है 12 गति विधियो में 30स्काउट्स ने विदेषी में भाग लिया 140 गतिविधियो में 1200 स्काउटस ने राजस्थान में भाग लिया । 125 गतिविधियो में 3500 स्काउटस ने जिले में भाग लिया। राज्य में एक हजार इको कलबो ने 3 लाख पौधा रोपण किया ।

मण्ड़ल स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का उदघाटन
रैली को सम्बोधित करती हुई वीणा प्रधान निर्देशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने कहा कि जयपुर मण्डल स्काउट गाइड रैली की धीमी मधुर वाणी, शिष्ठ व्यवहार को अपने जीवन में आत्मसाल करे जिसको अपना कर स्काउटस सच्चे मानविय समाज सेवक बन सकते है। प्रधान ने स्काउट गाइड रैली के आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा कि तथा इस के आयोजको को धन्यवाद किया राजपाल सिंह ने कहा कि स्काउट अपने दस नियमो के अर्थों को समझे और इन्हे जीवन में उतारे जिससे हमारे समाज में व्याप्त बुराईयो का समाधान स्वत ही हो जायेगा स्काउट को सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओ को समझाये जो आमजन को इनके बारे में बताकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके उदघाटन समारोह में अतिथियो का साफा पहनाकर स्वागत किया गया समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष केशव देव मोदी, समाजसेवी कर्ण सिंह शेखावत सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.