स्व. अर्जुनसिंह का जन्म दिन संकल्प दिवस के रुप में मनाया |
इस मौके पर पार्षद लश्करी ने कहा कि प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने की शुरुआत अर्जुन सिंह ने ही की। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ के साथ देश की राजनीति में समन्वय और विकास की परंपरा के वाहक स्व. सिंह का जीवन आज भी प्रेरणादायी बना हुआ है। सांप्रदायिक सियासत के दौर में सिर्फ अर्जुन सिंह के बताए रास्ते पर चलकर ही कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में दोबारा आ सकती है।
इस मौके पर पूर्व पार्षद वहीद लश्करी, रवि मालवीय, उत्तम कुहिटे, मथुरा सोलंकी, संदीप तिवारी, कुलदीप साल्वे, सुरेश भागचंदानी, विनोद यादव, मुकेश सेन वासुदेव गोस्वामी, बुंदन खां, बाबू खान.