Type Here to Get Search Results !

सैनिक भर्ती रैली से जाम के हालात

यात्रियों को करना पड़ रहा है असुविधाओं को सामना

आमिर खान, सीहोर.



सैनिक भर्ती रैली से जाम के हालातसीहोर जिला मुख्यालय पर चल रही सैनिक भर्ती रैली ने होटलों-ढाबों का धंधा तो चमकाया ही, परिवहन के साधनों की भी चांदी हो गई है। रैली में शामिल होने के लिए पड़ोसी जिलों से हर दिन पांच से सात हजार नौजवान सीहोर पुलिस लाइन पहुंच रहे है। इन युवाओं के कारण ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है, बसें भी हाउस फुल नजर आ रही हैं। इसके कारण आम यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

तीन जिलों के गए तो तीन के आए

मंगलवार को दिनभर नगर के बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन पर एक जैसा हाल दिखाई दिया। छह नवंबर को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान पर सैनिक भर्ती के लिए छिंदवाड़ा, विदिशा और सागर जिले के युवाओं को बुलाया गया था। तीन जिलों से करीब सात हजार से अधिक युवा बस व ट्रेनों के माध्यम से सीहोर स्टेशन पर उतरे। इन युवाओं के पहुंचने का सिलसिला सोमवार रात नौ बजे से ही प्रारंभ हो गया था तो पूरी रात चलता रहा। इधर सात नवंबर को बैतूल, हरदा और होशंगाबाद जिलों से युवाओं को बुलाया गया है। मंगलवार को दोपहर बाद से ही तीनों जिलों से युवाओं का जिला मुख्यालय पहुंचना प्रारंभ हो गया था, जो रात 12 बजे तक अनवरत जारी था।

मंगलवार को पांच सौ चयनित
कर्नल एएस यादव ने बताया कि मंगलवार को आयोजित भर्ती रैली के तीसरे दिन सैनिक सामान्य ड्यूटी मैट्रिक, लिपिक एवं ट्रेड्समैन पद पर भर्ती के लिए छिंदवाड़ा, विदिशा व सागर जिले से छह हजार से अधिक युवा पहुंचे थे। इन युवाओं में से अलग-अलग ट्रेड में छह सौ युवाओं का चयन किया गया। इनका चयन मिलिट्री के प्रशिक्षित चिकित्सकों व सैन्य कर्मियों द्वारा परीक्षण व दौड़ पूरी होने के बाद किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.