Type Here to Get Search Results !

जेल के खेल वाला गांधी तो करोडपति निकला

लोकायुक्त पुलिस ने मारा छापा, डीआईजी के साथ ही भाईयों के घर से मिली अकूत दौलत, 80 से ज्यादा बैंक खाते और ज्वेलरी का मूल्यांकन जारी

ब्यूरो, भोपाल.


लोकायुक्त की छापामार टीम-डीएसपी सज्जन सिंह चौहान, साधना सिंह
जेल विभाग के चर्चित डीआईजी उमेश गांधी और उनके भाईयों के पास करोडों की काली कमाई का भांडा शनिवार को फूट ही गया। लोकायुक्त पुलिस ने उप महानिरीक्षक (जेल) उमेश कुमार गांधी के निवास पर छापा मारकर आय से अधिक करोडों रुपये की सम्पत्ति का पता लगाया है।
डीआईजी, जेल उमेश गांधी

लोकायुक्त पुलिस को सूचना मिलने के बाद गांधी के पुरानी जेल स्थित आवास पर मारे गये छापे में अभी तक 2.3 करोड रुपये के सावधि जमा की रसीदे, भारतीय जीवन बीमा निगम में 40 लाख रुपये का निवेश, चार लाख रुपये नगद के साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर, कटनी तथा सागर जिले में 25 सम्पत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं।
छापामार टीम-डीएसपी एचपी संधू, वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, निरीक्षक नवीन अवस्थी
लोकायुक्त पुलिस एसपी, भोपाल सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि डीआईजी गांधी के निवास से दो चार पहिया वाहन तथा दो मोटर सायकल भी मिली हैं। छापे की कार्यवाही अभी जारी है, दस्तावेजों की जांच के बाद ही उनकी जब्त सम्पत्ति का वास्तविक मूल्य पता लग सकेगा।   डीआईजी उमेश गांधी के ओल्ड सुभाष नगर वाले मकान पर छापा मारने वाली टीम में डीएसपी सज्जन सिंह चौहान, साधना सिंह और राजकुमार शर्मा के साथ निरीक्षक उमेश तिवारी आदि थे। इसी तरह सरकारी आवास पर छापामारी टीम में डीएसपी एचपी संधू, वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, निरीक्षक नवीन अवस्थी  सहित पुलिस के करीब 100 जवान लगाए गए।

प्रहरी भाई भी निकला करोडपति

डीआईजी का भाई अजय गांधी

डीआईजी उमेश गांधी का छोटा भाई अजय गांधी भी जेल विभाग में ही प्रहरी है, जोकि कई सालों से भोपाल की सेंट्रल जेल में पदस्थ है। इसके निवास 27, अभिरुचि, ओल्ड सुभाष नगर में छापामारी में करोडों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि, ट्रांसफर और जेल के लिए खरीदी में कमीशन लेने का काम यही भाई अजय गांधी करता है।


बुलाए गए जौहरी

डीआईजी गांधी के आवास से नगदी और लाखों के जेवरात बरामद हुए। नगदी गिनने में लोकायुक्त टीम को करीब ढाई घंटे लगे। इसके बाद सोने और चांदी के आभूषणों का मूल्यांकन करवाने के लिए पुराने भोपाल से जौहरी और सोनी बुलाए गए। 

सागर में भी छापामारी

डीआईजी गांधी का एक भाई सागर में बीज और कृषि से जुडेÞ सामान की एजेंसी चलाता है। लोकायुक्त की एक टीम ने इस एजेंसी और मकान पर भी छापा मारा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.