Type Here to Get Search Results !

बेगम ने धमकाया रमन सरकार को

राज्योत्सव में ठुमके लगाने के लिए सवा करोड वसूलने के बाद ही मानी श्रीमती करीना अली खान

शिखा दास, रायपुर






छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में भीड़ जुटाने की खातिर सैफ अली की दूसरी बीबी करीना खान के ठुमकों पर सवा करोड से ज्यादा खर्च होंगे। हालांकि, करीना के ठुमकों से पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार तब हिल गई, जब पैसों के एडवांस भुगतान के लिए बेबो ने धमकी दे ड़ाली। इसके नतीजे में हड़कंप मच गया और संस्कृति विभाग ने आनन फानन में संस्कृति विभाग को सांस्कृतिक समारोह के नाम पर पांच करोड़ का फंड रिलीज कर दिया गया। इसी में से एक करोड़ दस लाख रूपए मंगलवार देर शाम करीना खान के खाते में जमा करवाए गए। इसके साथ ही सैफ के साथ कार में घूमने वाली बेबो को रायपुर तक आने जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन का भी इंतजाम किया गया है।
भले ही फिल्मी दुनिया में करीना कपूर को कोई नहीं पूछ रहा हो और सिर्फ कुछ एड् के सहारे ही दिन काटने पड़ रहे हों, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार के आंखें सेंकने के शौकीन अफसरों की मेहरबानी के चलते करीना को राज्योत्सव में कमर मटकाने के बदले सवा करोड़ की भेंट चढ़ाई जा रही है। खास यही कि, पूरे राज्योत्सव के दौरान सांस्कृतिक आयोजनों के नाम पर 10 करोड़ से भी कम खर्च किए जाएंगे, जिसमें से 5 करोड़ से ज्यादा की राशि ऐसे ही नाच गानों पर फूंकी जाएगी। दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को चंद हजार रुपए देकर पूरे पखवाडेÞभर तक प्रदर्शन करवाए जाएंगे।

प्रचार के बाद धमकाया
करीना खान ने पहले तो हामी भर दी, लेकिन बाद में अपने नाम का प्रचार होने की भनक लगते ही एडवांस पेमेंट मांगा। सांस्कृतिक समारोह के आयोजकों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली। ऐसे में सरकार को झुकना ही था और कुछ ही देर में सवा करोड सीधे करीना के खाते में जमा हो गए।

फजीहत के बाद भी नहीं सुधरे
बॉलीवुड कलाकारों के नाच गाने वाले कार्यक्रमों के नाम पर पिछले सालों में सरकार की फजीहत होती आई है। दो साल पहले दलेर मेहंदी नाइट के पोस्टर-बैनर टंगने के बाद लेन देन को लेकर एनवक्त पर दलेर ने मना कर दिया। इसी तरह सलमान खान के कार्यक्रम का भी ढ़ोल पीटने के साथ ही करोड़ों रुपए फूंकने पर बवाल मचा था। हालांकि, बाद में कार्यक्रम के प्रयोजक वीडियोकॉन के साथ सरकार की साठगांठ का खुलासा हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.