Type Here to Get Search Results !

तीन फुटबॉलरों ने बच्ची से किया गैंगरेप

ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब ने किया बचाव

सुजात महतो, कोलकाता.



ईस्ट बंगाल और प्रयाग यूनाइटेड क्लब से जुड़े तीन फुटबॉल खिलाडियों ने एक 14 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप किया। इनमें से एक फुटबाल प्लेयर को पुलिस ने उसके खानशामे के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिनको अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अब बाकी दो बलात्कारी फुटबालरों की तलाश में जुट गई है। दूसरी ओर, ईस्ट बंगाल क्लब ने भारी बदनामी के बीच अपने खिलाडियों को पाक साफ बताने के लिए बलात्कार की घटना के समय फुटबाल मैच में आरोपी खिलाडियों के खेलने का दावा किया है।

दरअसल, अपनी बेटी के गायब हो जाने के बाद पिता की ओर से मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की और सुराग मिलने पर एक फुटबॉल प्लेयर और उसके खानशामे को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची से पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान बलदीप सिंह, जोसेफ सिंह और रवि सिंह के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों ने बलात्कार की घटना को साथी फुटबॉल खिलाड़ी जगप्रीत सिंह के अपार्टमेंट में अंजाम दिया। जगप्रीत सिंह ईस्ट बंगाल का मिड फील्डर है। पुलिस ने जगप्रीत और रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

अदालत में पेश किए जाने पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने दोनों फुटबालरों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच ईस्ट बंगाल ने अपने बदनामी से बचने के लिए एसीजीएम को एक पत्र फैक्स किया है। इसमें दावा किया गया है कि बलात्कार की घटना के वक्त जगप्रीत सिंह सॉल्ट लेक स्टेडियम में पुणे एफसी के खिलाफ खेल रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.