Type Here to Get Search Results !

ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा आरबीआई

नयी दिल्ली.


महंगाई से कराह रहे देश को भारतीय रिजर्व बैंक से कोई राहत नहीं मिलने वाली। रिजर्व बैंक इस साल के आखिर तक अपनी मुख्य दरों में कोई बदलाव नहीं करने वाला, बल्कि हो सकता है कि 2013 की पहली तिमाही में ब्याज दरों में थोडी कटौती ही करे। 
मौद्रिक नीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ मार्गन स्टैनली ने मंगलवार को यह स्पष्टीकरण अपनी रिपोर्ट में दिया है।
दरअसल, मौद्रिक नीति की छमाही समीक्षा में मंगलवार को आरबीआई ने मुख्य ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा, लेकिन नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) 0.25 फीसद घटाया. सीआरआर में इस कटौती से बैंकों के पास ऋण देने के लिए 17,500 करोड रुपए की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी.

आरबीआई ने रेपो दर और रिवर्स रेपो दर को क्रमश: 8 फीसदी और 7 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा. मार्गन स्टैनली के अनुसार केंद्रीय बैंक के मौद्रिक नीति संबंधी दिशा निर्देश के अनुसार हमारा मानना है कि 2012 में मुख्य दरों में कोई परिवर्तन नहीं होगा. 2013 की पहली तिमाही से इसमें कटौती शुरु होगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.