पन्ना.
प्रतिवर्षानुसार परम्परागत रीति रिवाजों के साथ पन्ना में आयोजित होने वाले विश्व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव की भव्य तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट ने इसके लिए विशेष तैयारियां की हैं। इस विश्व विख्यात समारोह में शिरकत करने हेतु देश के प्रख्यात हस्तियों को निमन्त्रण पत्र भेजे गए हैं। आगामी 24 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 4 नवम्बर तक चलने वाले इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं (सुन्दरसाथ) के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है आयोजकों की माने तो इस पूरे आयोजन में आने वालों की संख्या के लाख के आंकड़े को पार करने की पूरी संभावना है।
श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा आज आयोजित की गई एक प्रेसवार्ता के दौरान ट्रस्ट के प्रबंधक राजेन्द्र कुमार धामी द्वारा उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि अन्तर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव की शुरूआंत विजयादशमी के दिन से ही हो जाती है जिस अवसर पर 24 अक्टूबर को परम्परानुसार श्री खेजड़ा मंदिर में महाराजा छत्रसाल के वंशज को पान-बीरा एवं तलवार भेंट की जायेगी। इसके बाद 27 अक्टूबर को तेरस की सवारी के नाम से प्रचलित श्री जी की भव्य शोभायात्रा श्री खेजड़ा मंदिर से प्रारम्भ होकर श्री प्राणनाथ जी मंदिर पहुंचेगी। महोत्सव की अगली कड़ी में 28 अक्टूबर को निजानंद सदगुरू धनी श्री देवचन्द्र जी का प्रगटन महोत्सव भारी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। अब बारी आती है इस महोत्सव की उस पुनीत बेला की जब 29 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा की रात्रि में श्री जी की शोभायात्रा को श्री बांगला जी से रासमण्डल में पधराया जायेगा और उसी दिन से रात्रि- जागरण, रास -गरबा, प्रवचन संगीत, वाणी चर्चा, वाणी गायन तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम 03 नवम्बर तक सतत् होते रहेंगे। इसके बाद 04 नवम्बर को श्रीजी को पुन: रासमण्डल से भव्य शोभायात्रा के रूप में श्री बांगला जी में ले जाकर पधराया जायेगा। इसी के साथ इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव का समापन होगा। प्रणामी सम्प्रदाय के धर्मोपदेशक पं. खेमराज द्वारा इस महोत्सव को लेकर प्रत्येक कार्यक्रम के कारणों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि यह महोत्सव आत्मा से परमात्मा के मिलन का प्रतीक है जो अपने आप में सभी उत्सवों व त्यौहारों से भिन्नता रखते हुए सभी को प्रेम का संदेश देने वाला है। वहीं ट्रस्ट के सचिव श्रवण कुमार शर्मा द्वारा भी महोत्सव की तैयारियों के संबंध में जानकारियां दी गईं।
बीरा एवं तलवार भेंट कर होगी विजयादशमी महोत्सव की शुरूआंत
अक्टूबर 21, 2012
0
Tags