Type Here to Get Search Results !

यहां सुरक्षित नहीं बेटियां

पकड़े नहीं जा सके हमले के आरोपी

आमिर खान, सीहोर.


एक समय था जब शहर की गिनती महिलाओं और छात्राओं के लिए महफूज शहर के रूप में हुआ करती थी, लेकिन अब यहां की सड़कों पर आम घरों की बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं कही जा सकती हैं। सड़क पर पढ़ने या बाजार जाने के लिए घर से निकली युवती कहां किस चौराहे पर मनचलों की हरकत की शिकार हो जाएंगी, कहा नहीं जा सकता। इधर इन मनचलों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी उठाने वाली पुलिस भी कागजों पर प्रयास करती नजर आ रही है। कभी कोई बड़ी घटना इन मजनुओं के कारण घटित होती है तो फिर पुलिस आरोपियों पर मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर घटना को रफा-दफा करने का प्रयास करती है, लेकिन इन घटनाओं की मूल जड़ तक जाने या उसका समाधान करने में रूचि नहीं दिखाती।

जिले को छोड़कर भोपाल रेंज के अधिकतर जिलों में पिछले एक-दो सालों से लगातार मनचले युवकों, असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग नामों से अभियान चलाए जा रहे हैं, कहीं इसे मजनू पकड़ो अभियान नाम दिया जा रहा है तो कहीं गुंडा विरोधी अभियान, लेकिन इन अभियानों के कारण कम से कम सड़क पर इनकी हरकतों पर लगाम लग रही है। इधर जिला मुख्यालय पर ऎसा कोई अभियान पिछले कई सालों से नहीं चला है। पुलिस की अनदेखी के कारण चौक-चौराहों पर खड़े मजनुओं, गुमटियों के आसपास एकत्रित असामाजिक तत्वों के हौसले कई गुना बढ़ जाते हैं।

इन सड़कों पर होती हैं हरकतें
नगर की कुछ सड़कें ऎसी हैं जहां से कोई भी युवती जल्द से जल्द गुजर जाना चाहती हैं। इन बदनाम सड़कों में कोतवाली चौराहे से लेकर भोपाल नाका तक की सड़क, भोपाल नाके से बस स्टैण्ड तक की सड़क, भोपाल नाके से हाउसिंग बोर्ड कालोनी तक की सड़क ऎसी प्रमुख सड़कें हैं, जहां चौराहों से लेकर गुमटियों पर बड़ी संख्या में मनचले युवकों को यहां-वहां खड़ा देखा जा सकता है। इन तीनों ही सड़कों पर नगर के अधिकतर कालेज, बड़े स्कूल व कोचिंग सेंटर संचालित हैं। इन स्कूल-कालेजों के समय यह मार्ग अक्सर जाम जैसी हालत में दिखाई देते हैं। छात्र-छात्राओं के साथ ही दो पहिया वाहनों पर कई शरारती तत्व भी इस समय अपनी हरकतें करते दिखाई देते हैं।

पकड़े नहीं जा सके हमले के आरोपी

छेड़छाड़ की एक घटना का विरोध करने पर भाजपा महामंत्री रमाकांत समाधिया और उनके मित्र विनोद गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी दूसरे दिन भी पुलिस की पकड़ से दूर बताए जाते हैं। इधर पुलिस इस मामले में एक समुदाय विशेष के उन लोगों को भी नहीं पकड़ सकी है, जिन्होंने आरोपियों के साथ मिलकर बजरिया चौराहे पर पथराव किया था। कोतवाली पुलिस रविवार शाम सात बजे से लगातार बजरियां चौराहे पर तैनात है, सोमवार को भी पूरा दिन दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मी इस क्षेत्र पर नजर रखे हुए थे। इधर पुलिस ने छेड़छाड़ व पथराव के आरोप में दर्जनभर से अधिक लोगों को पकड़ा है, लेकिन पुलिस अभी तक मुख्य आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है।

बढ़ रहे हैं ऎसे मामले
गुजरे कुछ महीनों पर नजर डालें तो नगर व नगर के आसपास के अंचलों में छेड़छाड़ के मामलों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है, चाहे वह स्कूल-कालेज की छात्रा हो या ग्रामीण महिला, मनचलों की निगाहों से बचना मुश्किल होता है। मात्र दो महीने में ही जिला मुख्यालय के दो थाना क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक मामले छेड़छाड़ के पहुंचे। इधर एसडीओपी अवनीश बंसल द्वारा दस दिन तक चलाए गए अभियान में ही स्कूल-कालेजों के आसपास से सौ से अधिक मनचले युवकों को पकड़ा गया था, जिन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया।

ऎसे बढ़ा अपराधों का ग्राफ
तारीख              मामले
13 अक्टूबर       गंज की छात्रा को दो युवकों ने कट मारकर गिराया, घायल
3 अक्टूबर         ग्रामीण महिला का एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश
1 अक्टूबर         शिक्षिका को अगवा कर दुष्कृत्य-नसरूल्लागंज
29 सितंबर         महिला के अपहरण का प्रयास- मंडी
16 सितंबर         मंडी की छात्रा को इंग्लिशुपरा क्षेत्र में मारी टक्कर
2 सितंबर           नवविवाहिता का एमएमएस बनाया -धामंदा


11 लोगों पर मामला, चार गिरफ्तार
रविवार शाम को गंज क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री के साथ हुई घटना को लेकर पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में 11 आरोपियों के विरूद्ध हत्या के प्रयास, बलवा सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के मुख्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अवनीश बंसल
एसडीओपी, सीहोर

--------------------------------------------
लिफ्ट के बहाने अपहरण की कोशिश

सोमवार को जिले की बुदनी तहसील मुख्यालय पर एक छात्रा को टाटा सूमो सवार दो युवकों से लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि हबीबगंज थाना क्षेत्र निवासी छात्रा भोपाल से बुदनी तक यात्री बस से पहुंची थी, यहां से होशंगाबाद जाने के लिए इस छात्रा ने टाटा सूमो क्रमांक एमपी04 वी2534 में सवार दो युवकों से लिफ्ट ली थी। यह दोनों युवक इस युवती को होशंगाबाद न ले जाते हुए सलकनपुर मार्ग की ओर ले गए। युवती को माजरा समझ आने पर उसने रेहटी चौराहे पर शोर मचा दिया। शोर मचाने पर लोगों ने गाड़ी रूकवा ली, जिसमें से युवती बदहवास हालत में उतरी। लोग जब तक कुछ समझ पाते युवक वाहन सहित फरार हो गए, जिन्हेे बाद में पुलिस और लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया है। पुलिस ने दोनों युवकों के विरूद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। यह युवक शिवपुर बाबरी निवासी बताए जा रहे हैं। बुदनी टीआई ललित सिंह डागौर ने बताया कि जस्सू, भूरा और रोहित पर मामला दर्ज किया है। रोहित अभी फरार है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.