इंटरनेट पर सनी को सर्च करने पर खुलती हैं पार्न साइट
चंचल कौशिक, दिल्ली.
भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार और बॉलीवुड में जिस्म-2 जैसी घटिया फिल्म से एंट्री करने वाली सनी लियोन को इंटरनेट पर सर्च करना खतरनाक है। सनी लियोन को खोजने के चक्कर में सीधे पॉर्न साइट खुलती हैं। ऐसे में इस मामले में सनी लियोन ने कैटरीना कैफ और करीना कपूर को भी मीलों पीछे छोड़ दिया है।
इंटरनेट से जुडेÞ सर्वे करने वाली कंपनी मैकफी की ओर से किए गए अध्ययन के अनुसार, इंटरनेट पर सनी लियोन को तलाशना सर्वाधिक रिस्की है। इस मामले में वह 9.95 फीसदी के साथ पहले पायदान पर हैं। बीते साल के अध्ययन के अनुसार, कैटरीना को इंटरनेट पर तलाशना सबसे जोखिम भरा था, लेकिन इस बार उन्हें 8.25 फीसदी के नतीजे में दूसरे स्थान पर खिसकना पड़ा है। हाल ही में सैफ अली की दूसरी बीबी बनने वाली करीना महज 6.67 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर है। यानि पार्न साइट देखने वालों की पसंद भी अब करीना नहीं हैं।
मर्दों में सिर्फ सलमान
इसके अलावा पिग्गी चॉप्स के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा और बिपाशा बसु भी टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हैं। इसके साथ ही विद्या बालन, दीपिका पादुकोण और एश्वर्या राय और इंडिया क्रिकेट टीम के लिए कपडेÞ उतारने की पेशकश करने वाली मॉडल पूनम पांडे भी इस फेहरिस्त में हैं। दूसरी ओर, भारत से पुरुष कलाकारों में सिर्फ सलमान खान ही टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे, बाकी सब विदेशी कलाकार, खिलाड़ी या अन्य क्षेत्रों से हैं।
कटरीना और करीना से आगे सनी
अक्टूबर 27, 2012
0
Tags