कार्ति चिदबंरम के पास राबर्ट वाड्रा से ज्यादा दौलत होने का किया था खुलासा
चेन्नई।
वैसे तो किसी को बड़ा आदमी बताना प्रशंसा ही होता है, लेकिन यह प्रशंसा अगर सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा से तुलना करते हुए की जाए तो खामियाजा भुगतना ही पडेगा।
जैसा की पुड्डुचेरी के एक उद्योगपति के साथ गुजरी। इस छोटे उद्योगपति रवि ने वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति के खिलाफ ट्विट किया था। इसकी रिपोर्ट होते ही सीआईडी की स्थानीय अपराध शाखा ने आनन फानन में गिरफ्तार कर लिया। उद्योगपति पर बिना किसी प्रमाण के आपत्तिजनक मैसेज करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी रवि प्लास्टिक पैकेजिंग मैटेरियल की फैक्ट्री का मालिक है। रवि ने ट्विट किया था कि कार्ति चिदंबरम के पास कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से कई गुना ज्यादा संपत्ति है।
ट्विट का पता चलते ही चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद रवि को गिरफ्तार किया गया। कार्ति ने अपनी शिकायत में कहा है कि रवि पिछले साल तीन बार उनके खिलाफ आपत्तिजनक ट्विट कर चुका है। रवि को इंर्फोमेशन टेक्नोलजी एक्ट की धारा 66 के तहत अरेस्ट किया गया। गिरफ्तारी के बाद 45 साल के रवि को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। सीआईडी की स्थानीय अपराध शाखा ने आगे की जांच के लिए 15 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन न्यायाधीश ने रिमांड पर देने से मना कर दिया और रवि को जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया। न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि, रवि का अपराध जमानती था इसलिए उसे जमानत दी गई।
चिदंबरम पुत्र के खिलाफ महंगा पड़ा ट्विट करना
अक्टूबर 31, 2012
0
Tags