महिला क्रिकेट टीम ने जीता टी-20 एशिया कप
ग्वांगझू, चीन.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 एशिया कप जीत लिया है। चीन के ग्वांगझू में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय बालाओं की टीम ने पाकिस्तान को 18 रन से धूल चटा दी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। टीम इण्डिया ने 20 ओवर में 81 रन बनाए। जीत के लिए 82 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में महज 63 रन बनाकर पैवेलियन रवाना हो गई। भारत की ओर से नागराजन निरंजना और अर्चना दास ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए। एस शर्मा, ई बिष्ट, एए पाटिल और आर मल्होत्रा ने एक-एक विकेट लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए पीजी राउत और एच कौर ने अच्छी बल्लेबाजी की। राउत ने 28 गेंद में तीन चौकों की मदद से शानदार 25 रन बनाए। इसी तरह कौर ने भी 33 गेंद में 22 रन बनाए। आर मल्होत्रा ने 18 रन का योगदान दिया। हालांकि, इन तीनों के अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
पाकिस्तान के लिए बिस्माह मारूफ, सना मीर और नैन आबिदी ने अच्छी बल्लेबाजी की। मारूफ ने 32 गेंद में 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाए। सना ने 22 गेंद में 11 और नैन ने 19 गेंद में 13 रन बनाए। इन तीन के अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई। पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश की 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।